रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर स्थित किलो विहार कॉ लोनी में 25 जून से 3 जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है । रायगढ़ की सिटी नगर निवासी पंडित सुरेश सतपथी व्यासपीठ पर विराज कर भक्तों को धर्म का मर्म समझाएंगे।
केलोविहर सार्वजनिक मंच द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन 25 जून की शाम 4 बजे कॉलोनी परिक्षेत्र स्थित आशुतोष शिव प्रांगण भव्य कलश यात्रा निकलेगी। फिर 26 जून को श्रीमद् भागवत महात्म्य, भक्ति कष्ट निवृत्ति, गोकर्ण कथा और कथा विधि के पश्चात 27 जून को अवतार चरित्र, परीक्षित जन्म, कुंती स्तुति, वराह अवतार, विदुर मैत्रेय, 28 जून को कपिलोपाख्यान, सती चरित्र ध्रुव चरित्र, भरत चरित्य, अजामिल कथा वृत्त तथा चतुश्लोकी, 29 जून को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, राम और कृष्ण जन्म कथा होगी। वहीं पंडित सुरेश सतपथी महाराज जी 30 जून को गोकुल नंदोत्सव, पूतना उद्धार, बाल लीला माखन चोरी, गोवर्धन लीला छप्पन भोग, 1 जुलाई को रास पंचाध्यायि, युगल गीत, मथुरा आगमन, उद्धव चरित्र, भ्रमर गीत रुक्मणी विवाह,2 जुलाई को कृष्ण के अन्यान्य विवाह,3 जुलाई को गीता पाठ तुलसी वर्षा, यज्ञ पूर्णाहूति, सहस्त्रधारा के बाद दोपहर महा भंडारे में प्रसाद वितरण होगा।
श्रीमद भागवत कथा को सफल बनाने में आयोजन समिति सुरेन्द्र पाणीग्राही, कु .उमा यादव, श्रीमति यशोदा, श्रीमति पूनम तिवारी, श्री मति राधा शर्मा, सहित समस्त केलोविहार कॉलोनी के समिति सदस्यों ने आव्हान किया है।
केलो विहार कालोनी में 26 से भागवत कथा का आयोजन
आज निकलेगी कलश यात्रा, पंडित सुरेश सतपथी भक्तों को धर्म का मर्म समझाएंगे
