बिलासपुर। आज दिनांक 24 जून, 2024 को जोनल मुख्यालय स्थित सभागार में सुश्री नीनू इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपस्थिति में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन के जोनल प्रेसिडेंट श्री एम.एस. खोब्रागड़े, ज़ोनल सेक्टरी श्री प्रभात पासवान एवं अन्य तीनों रेल मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पदाधिकारीगण के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक सहित सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, डॉ. दर्शनिता बी. अहलुवालिया के द्वारा बैठक का समन्वयन किया गया।