खरसिया। प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश महासचिव और भाजयुमो के रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी पीतांबर दास महंत को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी तथा दुष्प्रचार को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल आज खरसिया चौकी पहुंचा और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने बाबत आठ पेज की प्रतिलिपि प्रस्तुत की। जिसमें जयप्रकाश महंत उर्फ जय धनराज निवासी बालको जिला कोरबा के द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म तथा समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पीतांबर दास महंत को लेकर अनर्गल टिप्पणी करते हुए धमकी तक दी गई है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के करीबी तथा अटल मितान के संस्थापक और प्रांतीय मानिकपुरी समाज के प्रदेश महासचिव तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पीतांबर दास महंत की बढ़ती लोकप्रियता से क्षुब्ध होकर जयप्रकाश महंत उर्फ जय धनराज के द्वारा दुष्प्रचार किया जा रहा है, वहीं उनकी फोटो का इस्तेमाल करते हुए पीतांबर महंत को हुआ बवासीर तथा गुप्त सूत्रों से पता चला है कि पूरे परिवार को पीढिय़ों से है समस्या और रायगढ़ न्यूज़ के माध्यम से पीतांबर दास हुए एचआईवी पॉजिटिव जैसे भ्रामक समाचार सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे हैं। वही सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भी दी जा रही है कि मैं पीतांबर दास महंत का हाथ पैर नहीं तोड़ देता, अस्पताल नहीं पहुंचा देता, जब तक मैं उसे और उसके परिवार को यूं ही बदनाम करता रहूंगा। ऐसे में ओपी चौधरी से परामर्श कर पीतांबर दास महंत ने रविवार को चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज की है।
प्रार्थी पीताम्बर दास महंत, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा रायगढ़, प्रदेश महासचिव, प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज छग के अलावा राजेन्द्र पालू राठौर, अध्यक्ष महका मंडल, सुमीत रावलानी जिला सह संयोजक विधिक प्रकोष्ठ भाजपा,रविंद्र गवेल महका मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बलदेव कुर्रे, राकेश धृतलहरे जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, राजेन्द्र चौहान मंडल महामंत्री भाजयुमो, बुद्धसेन प्रजापति मंडल मंत्री भाजयुमो, दीपक यादव, भरत गवेल, नरबदेश्वर राठौर और अरुण जांगड़े भी शिकायत दर्ज करवाने चौकी पहुंचे।
मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश महासचिव को धमकी, एफआईआर करने की मांग
