रायगढ़। एक छात्रा ने अज्ञात कारण से शनिवार रात को अपने कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम भेलवाटिकरा निवासी सुमित्रा राठिया पिता कंशराम राठिया (17 वर्ष) कक्षा 11वीं की छात्रा थी। जो शनिवार रात में अपने परिजनों को साथ खाना खाने के बाद बोली कि वह बाहर से घूमकर आ रही है और बाहर निकली फिर अपने कमरे में आकर अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। कुछ देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू करते हुए पड़ोस में पूछताछ किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, ऐसे में जब रात करीब 10 बजे घर आकर उसके कमरे की तरह गए तो दरवाजा अंदर से बंद था। जिससे खिडक़ी से देखे तो वह फांसी पर लटकी थी। ऐसे में घटना की सूचना चक्रधरनगर पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए रविवार को सुबह मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्कूली छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान
By
lochan Gupta