रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों के दल ने रविवार की सुबह एक किसान के कटहल, आम और केला की फसल को नुकसान पहुंचाया है। गांव के आसपास एक दर्जन से अधिक हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल के पुसल्दा गांव में बीती रात बेहरामुडा होते हुए करीब 15 से 20 हाथियों का एक दल गांव पहुंचा था, जहां रविवार की सुबह करीब 6 बजे हाथियों के इस दल ने एक ग्रामीण की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए कटहल, आम, केला के साथ-साथ फसल रखवाली के बनाये गए एक झोपड़ीनुमा घर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। रविवार की सुबह हाथियों के दल के द्वारा इस तरह फसल नुकसान किये जाने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
गांव के करीब एक दर्जन से भी अधिक हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्र दल के सदस्य भी गांव पहुंचकर हाथियों के मूवमेंट में लगातार नजर रखते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ किसी भी हाल में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की जा रही है, ताकि क्षेत्र में हाथी के हमले से किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।
ऐडु मार्ग पर मंडरा रहा हाथियों का झुंड
रविवार की शाम छाल रेंज के ऐडू परिसर के ग्राम पुसल्दा बरभोना से ऐडू मार्ग में हाथियों के एक बड़े दल को जंगल में सडक़ पार करते देखा गया है। हाथियों के इस दल में शावक भी होनें से आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांव में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। यहां के जंगल में हाथियों के इस बड़े दल की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और हाथी मित्र दल मौके पर पहुंचकर हाथियों के हर मूवमेंट पर नजर बनाये हुए है।
स्कूल की दीवार को भी ढहाया
वन विभाग के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगलों में इन दिनों 53 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। इस दल में 19, 21 मादा एवं 13 शावक शामिल है। हाथियों के इस दल ने बीती रात छाल रेंज के चुहकीमार में एक शेड को नुकसान पहुंचाया है इसके अलावा छाल रेंज के ही एडुकला गांव में स्कूल के दीवार को क्षति पहुंचाया गया है।
गजराजों के झुंड ने फसल व झोपड़ी को किया तहस-नहस
दर्जनभर से अधिक हाथियों ने कटहल आम और केला की फसल को किया चौपट
