रायगढ़। किशोरी से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर पुलिस ने वनपाल को पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के एक किशोरी ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराते हुए बताई कि दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटोला निवासी सोनेश टोप्पो पिता युबनुश टोप्पो (38 वर्ष) रायगढ़ वन विभाग में वनपाल के पद पदस्थ है, जिससे वह फारेस्ट कालोनी रायगढ़ में रहता है। जिससे हमेशा किशोरी के घर उसका आना-जाना लगा रहता था। साथ ही घरवालों की गैर मौजूदगी में उसे गलत नीयत से छूता था जिससे वह खुद को असहज महसूस करते हुए हमेशा सोनेश को मना करती थी। इस दौरान 21 जून को भी सोनेश बालिका को घर पहुंच गया और उसे अकेली देखकर गंदी नियत से स्पर्श करने लगा। जिससे बालिका घबरा गई और अपने माता-पिता को सोनेश की हरकतों के बारे में बताई। जिससे बालिका परिजनों ने चक्रधरनगर थाना पहंच कर वनपाल सोनेश टोप्पे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी के विरूद्ध धारा 354, 354(क) आईपीसी 8,12 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल आरोपी सोनेश टोप्पो को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है।
किशोरी से छेड़छाड़, पास्को एक्ट में वनपाल गिरफ्तार
