रायगढ़। शहर की सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड का हर वर्ष एक नवीन कार्यकारिणी का गठन भव्यता के साथ किया जाता है। जिसके अंतर्गत नवीन पदाधिकारियों को शपथ विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में दिलाई जाती है व क्लब के सभी सदस्यगण शामिल होकर जनहित गतिविधियों को नव्यता देने के लिए संकल्प लेते हैं। क्लब की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए आगामी 26 जून को शहर के होटल अंश में शाम 6.30 बजे 2024-25 के सभी नवीन पदाधिकारीगण विशिष्टगणों की उपस्थिति में शपथ लेंगे।
इन विशिष्टगणों की होगी उपस्थित
कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष लॉयन शैलेष अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि लॉयन सुनील रामदास, लॉयन रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेमचन्द अग्रवाल, जोन चेयरमैन लॉयन डॉ स्नेहा चेतवानी, कार्यक्रम संयोजक संजय अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बेहद खुशनुमा माहौल में होगा।
नवीन पदाधिकारी लेंगे शपथ
लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन एवं लॉयंस क्लब रायगढ़ प्राइड के इस शपथ ग्रहण समारोह में 2024-25 के नवीन पदाधिकारियों में लॉयंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन से नवीन अध्यक्ष लॉयन पुरंजन पटेल, सचिव लॉयन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लॉयन सीए आलोक अग्रवाल एवं रायगढ़ प्राइड के नवीन अध्यक्ष लॉयन आशा बेरीवाल, सचिव लॉयन सीमा बलानी व कोषाध्यक्ष लॉयन डिम्पल टूटेजा उपस्थित सभी विशिष्टगणों की गरिमामय उपस्थिति में शपथ लेंगे व आगामी कार्यक्रमों को नव्यता देने के लिए मनोयोग से समर्पित रहेंगे।वहीं इस कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का आयोजन होगा।क्लब के सभी सदस्यगण शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं।