बसना। फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी प्रशिक्षण जोन स्तरीय संचालित है जिसमें डाइट महासमुंद के टीम जमदरहा पहुंची ।प्रशिक्षण के समापन बेला में बी आर सी सी ललित देवता सर, डाइट महासमुंद से अरुण प्रधान वरिष्ठ व्याख्याता, किरण कन्नौजे व्याख्याता, ईश्वर चंद्राकर व्याख्याता, डी आर जी डिजेन्द्र कुर्रे, वारिश कुमार, शरण दास, शिव कुमार साहू, त्रिलोचन पटेल, सालिक राम टंडन, अमित भोई, प्रकाश सिदार, प्रफुल्ल साव उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में ब्लॉक से द्वितीय चरण में तीन जोन में सम्पन्न हुआ। जिसमें गडफ़ुलझर, बड़े टेमरी, जमदरहा शामिल है। प्रत्येक जोन से 60-60 संख्या में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।इस प्रशिक्षण को सतत रूप से मॉनिटरिंग भी की जा रही है।जिसमें सम्पा बोस एपीसी, प्रताप नारायण दास, कविता देवांगन, शीला विश्वास, मधु साहू, तोमार वैष्णव और महासमुंद जिले के स्नरुहृ प्रभारी पाण्डेय के मार्गदर्शन से सभी डीआरजी को बुनियादी साक्षरता अर्थात भाषाई ज्ञान एवं गणितीय समझ अर्थात संख्यात्मक ज्ञान को सरल से सरल समझ बच्चों में किस प्रकार बनाया जाए इसका मार्गदर्शन इस प्रशिक्षण में दिया जा गया है। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के विभिन्न योजना स्नरुहृ एवं नवाजतन के द्वारा बच्चों को किस प्रकार से चुनौती देकर शिक्षा को सरल और सुगम बनाया जा सके इस बात को डीआरजी ग्रुप के द्वारा सरल रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही साथ तीन से आठ वर्ष के आयु के बच्चों को किस प्रकार से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान दिया जाए इस पर पूरी तरह से फोकस किया जा रहा है।
इस ट्रेनिंग को बसना विकासखंड के तीनों जोन में सफल प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सभी प्राथमिक शिक्षक इसको अपने विद्यालय में जाकर 5 करोड़ बच्चों जो बुनियादी साक्षरता के अधिगम स्तर को प्राप्त नहीं किये है। उनको शिक्षा के मुख्य धारा में लाकर सशक्त एवं मजबूत बनाएंगे।सफल प्रशिक्षण हेतु बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे. आर. डहरिया सर, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बद्री विशाल जोल्हे सर , लोकेश्वर कंवर सर , विनोद कुमार शुक्ला सर, बी आर सी सी ललित देवता सर ने बधाई दिए है।