रायगढ़। स्वास्थ्य विभाग में जागरूकता के लिए नये नये आयाम किये जाते रहते हैं। रायगढ़ जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुख्या और आमजनों के दिलों मे बसने वाले आदरणीय डॉक्टर बी के चन्द्रवंशी साहब मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ निर्देशानुसार और हमारे लोइंग के बी एम ओ साहब आदरणीय डॉक्टर हितेश जायसवाल जी एवं बी पी एम वैभव डियोडिया सर जी के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 19 जून को लोइंग ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया गया।
इसी तारताम्या में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर – काँटाहरदी में भी सिकल सेल दिवस मनाया गया और उपस्थित सभी लोगों का सिकल सेल जाँच किया गया साथ ही काँटाहरदी मे पदस्थ आर एक ओ श्री कार्तिक चौहान जी ने सिकल सेल बीमारी के बारे में विस्तार लक्षण,प्रकार व परेशानियों को बताया और इस बीमारी के लिए शासन द्वारा क्या क्या पहल किया जा रहा हैं उसके बारे में भी जानकारी दिया।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि सिकल सेल एक अनुवाआंशिक बीमारी हैं जो कि पीढ़ी दर पीढ़ी होते रहता हैं, यह प्राय: दो प्रकार का होता हैं सिकल सेल वाहक और सिकल सेल रोगी। सिकल सेल वाहक व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता हैं किन्तु सिकलिंग रोगी के शरीर में खून कि कमी होते रहता हैं, जोड़ जोड़ में असहनीय दर्द होता हैं।सिकल सेल में हीमोग्लोबिन का आकार सिकल (हंसिये )के जैसे हो जाता हैं, जबकि सामान्य व्यक्ति का हीमोग्लोबिन का अंडाकार होता हैं। शरीर में इसीकारण ज़ब ब्लड शरीर के छोटे छोटे केशिकाओं में जाती हैं तो फस जाती हैं और रोगी को असहनीय दर्द होने लगता हैं।
इस समय केंद्र सरकार व राज्य सरकार दोनों ने मिलकर देश में सिकल सेल को जाँच सर्वे करा कर नियंत्रित करने के लिए बड़ा कदम उठाया हैं, इसके लिए सभी स्वास्थ्य केंन्द्रो में सिकल सेल स्क्रिनिंग केंद्र बनाया हैं साथ ही रोगी व्यक्ति का कार्ड बनाकर उनका हीमोग्लोबिन जाँच एवं दवाइयाँ फोलिक एसिड, हाइड्रोसी यूरिया, दर्दनाशक आदि दिया जाता हैं।आजकल लोंग शादी से पहले सिकल सेल कुंडली मिलान करके ही विवाह कर रहें हैं ताकि आगे सिकल सेल बीमारी से बचा जा सके और यह कुंडली मिलान सभी स्वास्थ्य केंन्द्रो में नि:शुल्क होता हैं। काँटाहरदी में सिकल सेल जाँच के साथ -साथ बचें हुए लोगों का आयुष्मान कार्ड घर घर जाकर मितानिनों द्वारा बुलाकर कार्ड बनाया गया। उक्त सिकलिंग जाँच एवं आयुष्मान कार्ड शिविर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर-काँटाहरदी में पदस्थ आर एच ओ कार्तिक चौहान, सी एच ओ कु. मल्लिका कंवर, श्री नवधा प्रसाद पटेल स्वास्थ्य सुपरवाइजर, ग्राम के सभी मितानिनों मे श्रीमती संतरा सिदार, सविता विश्वकर्मा, मंजू सिदार, ललिता सिदार, फुलेश्वरी सिदार, खिलेश्वरी यादव,आगनबाड़ी कार्यकर्त्ता श्रीमती कांति बाई पटेल, खुलेश्वरी सिदार, जानकी यादव और ग्राम के नूतन प्रसाद पटेल, घनश्याम विश्व कर्मा, सुशील सिदार,याद कुमार सिदार उपसरपंच अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।उक्त कार्यक्रम में सरपंच नेत्रांजलि कामता पटेल जी का विशेष सहयोग रहा।