रायगढ़। अपने पति के साथ बाइक में जा रही एक महिला सडक़ में बने गड्ढें में चक्का पडऩे से गिरकर घायल हो गई थी, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी छावावति मेहर पति दुकालू मेहर (54 वर्ष) बुधवार को सुबह बैंक के काम से अपने पति के साथ सुपर एक्सल बाइक क्रमांक सीजी-13 एआर 3533 में सवार होकर सारंगढ़ जा रही थी। इस दौरान टिमरलगा के पास पहुंचे थे कि सडक़ में बने गड्ढें में इनकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे छायावति बाइक से छिटककर सडक़ में गिर जाने से उसके सिर, चेहरा व अन्य जगह गंभीर चोट लगने से उसे पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। इस दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। वहीं गुरुवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।

By
lochan Gupta
