रायगढ़। जिले में विगत दो माह से पड़ रही भीषण गर्मी व उसम से लोग हलाकान हो गए हैं, जिससे अब सभी लोगों को मानसून की बेसब्री से इंतजार होने लगा है। वहीं गुरुवार को भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे, लेकिन शाम होते ही मौसम में बदलाव हुआ और प्री-मानसून की बौछार पडऩे से लोगों को काफी राहत मिली है। हालंाकि अब दो से तीन दिन में मानसून आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अब मानसून के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि जिले में प्री-मानसून की हल्की बारिश आना शुरू हो गई है। हालांकि अभी अभी भी हर दिन सुबह से कभी बादल तो कभी तिखी धूप निकलने के कारण मौसम में काफी उमस भरी गर्मी होने के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को सुबह से ही तेज धूप के चलते पूरे दिन लोग गर्मी से परेशान रहे लेकिन शाम होते ही अचानक मौसम में बदलाव हुआ और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो करीब घंटाभर तक होते रही। साथ ही हवा चलने के कारण गर्मी से काफी राहत मिली है, लेकिन जब तक मानसून की बारिश नहीं होगी तब तक कभी गर्मी तो कभी राहत का दौर चलने की बात कही जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून के उत्तरी सीमा अमरावती, दुर्ग, गोंदिया, मालदा, भागलपुर सहित अन्य क्षेत्रों से होते हुए आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थतियां बनी हुई है। जिससे अगले दो से तीन दिनों में पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय होने की बात कही जा रही है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बिहार और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। तथा चक्रवात बंगाल के खाड़ी और उससे लगे उत्तर-पूर्व तक बना हआ है। जिससे जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि अब हर दिन हल्की वर्षा होने के कारण अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी होने की संभावना नहीं है। जिसके चलते अब गर्मी से राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं लोग
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि मानसून 15 जून तक सक्रीय होना चाहिए था, साथ ही इस बार जल्दी आने की भी संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन बीच-बीच में कमजोर पड़ जाने के कारण लेट हो रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि लेट से मानसून आने पर इस बार अच्छी बारिश हो सकती है। जिससे जहां लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी तो वहीं किसानों के लिए भी मानूसन की बारिश बरदान साबित होगा। साथ ही बारिश होते ही खेती-किसानी का काम भी शुरू हो जाएगा।
घंटेभर की बारिश से मिली राहत
गुरुवार शाम करीब 5 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी ने एक घंटे तक चली साथ ही हवा भी चल रही थी, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं बताया जा रहा है कि अगर शुक्रवार को धूप होता है तो फिर से उमस बढ़ जाएगा। ऐसे में कभी गर्मी तो कभी राहत भरी हवा चलने से लोगों के सेहत पर भी असर पड़ रहा है। जिससे हर दिन अस्पतालों में मरीज कतारबद्ध नजर आ रहे हैं।
सुबह से तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोग रहे हलाकान
शाम को हुई प्री-मानूसन के बौछार ने गर्मी से दिलाई राहत, दो से तीन दिन बाद मानसून की बारिश आने की संभावना
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2024/06/subah-3.jpg)