रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 जून से नए सत्र की शुरुआत हो रही है। नए सत्र की तैयारियों के साथ ही विभाग ने शाला प्रबंधन समिति की बैठक की तैयारियां भी शुरू कर दी है। समिति की बैठक 3 महीने में 1 बार यानी एक साल में 4 बार होगी। पहली बैठक 18 जून को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन होने वाली थी, लेकिन छुट्टियों के आगे बढऩे के कारण बैठक की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है। अब 26 जून को बैठक आयोजित की जाएगी।
नए सत्र के पहले ही दिन पहली बैठक
शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की दूसरी बैठक 8 अगस्त, तीसरी 14 नवंबर और चौथी 22 जनवरी को होगी। विभाग की ओर से निर्देश है कि सभी तय तारीखों पर बैठक होनी चाहिए। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए है।
अब मंत्री तय करेंगे अध्यक्ष का नाम
प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष का मनोनयन प्रभारी मंत्रियों की सहमति से किया जाएगा। नई सरकार के गठन के बाद शाला प्रबंधन एवं विकास समिति भंग करते हुए अध्यक्ष हटा दिए गए थे। अध्यक्ष की जिम्मेदारी स्कूल के प्राचार्य संभाल रहे हैं। अब समिति के नए अध्यक्ष का मनोनयन किया जाएगा।
इसलिए बढ़ाई गई छुट्टियां
प्रदेश में इस बार नया शिक्षा सत्र 18 जून से शुरू होने वाली थी, लेकिन गर्मी के कारण सरकार ने ने छुट्टियां 25 जून तक बढ़ा दी है। अब 26 से स्कूल खुलेंगे। हर साल की तरह स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
स्कूल छोड़ चुके छात्रों वो वापस लाने पर रहेगा फोकस
इस बार विभाग का फोकस उन छात्रों पर ज्यादा है। जिन्होंने पढ़ाई शुरू तो कि लेकिन किसी कारण बीच में ही छोड़ दिया। पिछले कुछ सालों में शाला त्यागी बच्चों की संख्या बढ़ी है। समिति की बैठकों समेत विभाग ने स्कूलों को शाला त्यागी छात्रों की पढ़ाई फिर से शुरू कराने के निर्देश भी दिए हैं।
नए सत्र के पहले दिन होगी वेलकम पार्टी
शिक्षा सत्र के पहले दिन बच्चों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक और यूनिफॉर्म के साथ ही हाईस्कूलों में कक्षा 9वीं की छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल देने की तैयारी चल रही है। इस दिन बच्चों को न्यौता भोज कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। विभाग ने स्कूल खुलने के पहले अनिवार्य रूप से स्कूलों की साफ-सफाई और मरम्मत योग्य स्कूलों की मरम्मत कर रंग-रोगन करने कहा है।
स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक साल में 4 बार
इस सत्र की पहली मीटिंग 26 जून को होगी, मंत्री तय करेंगे समिति का अध्यक्ष
