सरिया/बरमकेला। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरिया मण्डल अंतर्गत ग्राम साल्हेओना निवासी भारतीय जनता पार्टी मण्डल सरिया के महामंत्री एवं अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बरमकेला के मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल के माता स्व.श्रीमती तेजमती पटेल जी के देहावसान पश्चात् रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया अपने अन्यान्य सहयोगियों के साथ चूड़ामणि पटेल के निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने दिवंगत स्व.तेजमती पटेल जी के तस्वीर पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया और अपनी ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए हुए शोक संवेदना प्रकट किया तथा इस दारूण वियोग के समय पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने दुखी परिवार को विपत्ति की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने को कहा मां तो मां होती है उनके चले जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है उसे भर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। दन्होंने ने दी श्रद्धांजली जगन्नाथ पाणिग्राही, गणपति नायक, कैलाश पण्डा, अरूण शराप, परदेशी प्रधान, राधामोहन पाणिग्राही, जुगल किशोर अग्रवाल, सेवकराम पटेल, शुकदेव दुआन, राधाकांत देहरी, सुनील मेहेर, राजू नायक।
बिजेपी नेता के माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे एमपी पहुंचे राधेश्याम राठिया

By
lochan Gupta
