बिलाईगढ़। जपं बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्रापं बिलासपुर में सामुदायिक भवन निर्माण एवं नाली निर्माण के राशि आहरण के साल भर बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने का एक और सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत कर उचित कार्य वाही की मांग शासन प्रशासन से किया है। ब्लॉक मुख्यालय बिलाईगढ़ से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बिलासपुर में राशि बआहरण के 10 वर्ष बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होने की लिखित शिकायत ग्रामीण ने एसडीएम बिलाईगढ़ एवं सीईओ से कर उचित कार्य वाही की मांग कियें है।
लिखित शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि- ग्रापं बिलासपुर के सरपंच के द्वारा नाली निर्माण के लिए स्वीकृत राशि 49000/ एक वर्ष पूर्व से आहरण करने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। इसी तरह से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए लेआउट के बाद प्रथम किस्त ? दो लाख रुपए 10 माह पूर्व से आहरण कर शा. राशि निजी कार्य में खर्चकर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक ? दस हजार रुपए से अधिक शासकीय राशि आहरण के एक सप्ताह से अधिक समय तक अपने पास रखा नहीं जा सकता अन्यथा ऐसा कृत्य गबन की श्रेणी में आता है। इस पंचायत में इस तरह का यह तीसरा मामला ग्रामीण के द्वारा उजागर कर विधि सम्मत कार्यवाही की मांग किया जा रहा है। उक्त पंचायत में सरपंच के द्वारा विधायक मद से सीसी रोड निर्माण के लिए दो लाख आठ हजार रुपए राशि आहरण के 10 माह बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कर उक्त शासकीय राशि अपने निजी कार्य में उपयोग किया है या गबन कर लिए जाने की शिकायत सप्ताह भर पूर्व ही बिलाईगढ़ एसडीएम स्निग्धा तिवारी एवं जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान से किया गया।जिस पर सीईओ प्रतीक प्रधान ने नियमानुसार शो काज नोटिस जारी कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए थे। उक्त पंचायत में इसी तरह के दो और मामले का उजागर ग्रामीणों के द्वारा कार्यवाही की मांग पर स्थानीय स्तर पर क्या-क्या कार्रवाई किया जावेगा।