बरमकेला। देश को सिकल सेल एनीमिया मुक्त करने के लिए सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया गया है। इसके लिए जन्म से लेकर 40 वर्ष के आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की घर घर जा कर सिकल सेल स्क्रीनिंग कर पता लगाना है। बुधवार 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में मनाया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिकलसेल कमेटी एवं चेंबर आप कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक,रामकुमार नायक जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे। डॉक्टर द्वारा सिकलसेल रोग के संबंध मे जनजागरूकता, सिकलसेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित किये जाने हेतु संबंधित शीघ्र प्रारंभिक जांच के बारे मे बताया गया। साथ ही अतिथियों द्वारा सिकल सेल जेनेटिक कार्ड का भी वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला द्वारा चेंबर के सचिव मुकेश अग्रवाल तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अध्यक्ष मोना अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में अग्रणी होकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता एवं विशेष सहयोग करने पर उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला के द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया डॉ. संजय पटेल खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सिकल सेल का प्रभाव अकेले मरीज पर नहीं बल्कि पूरे परिवार पर पड़ता है। हमारा लक्ष्य इस साल का 45000 था अभी 40000 चेक हो गया है और 270 पाजिटिव पाया गया है।जो बचे है उनका भी अभी चेक किया जा रहा है। इसके लक्षण है चेहरा सफेद पड़ जाता है, जोड़ों में दर्द होती है, थकावट और कमजोरी होती है चक्कर आता है जिसको भी ऐसा लक्षण लगे वह अपने नजदीकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसका इलाज करवा सकते हैं और आने वाले पीढ़ी के लिए भी इसको रोकने का प्रयास कीजिए। रतन शर्मा ने कहा कि आज सिकलसेल दिवस मना रहे है। सभी लोगों को नेगेटिव पॉजिटिव काड वितरण भी आज किया जा रहा है और सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र में बहुत अच्छा चेकअप हो रहा है आज हमने निरीक्षण किया अच्छे डॉक्टर नर्स सभी लोग बहुत अच्छे हैं ऐसी हम चाहते हैं कि पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य को मिलना चाहिए।