रायपुर। रायपुर शहर में जल संकट को लेकर भाजपा पार्षद दल ने मंगलवार को महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद महापौर कक्ष के बाहर नंगाड़ा बजाकर प्रदर्शन कर रहे। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि महापौर को कुंभकर्ण की नींद से जगाने नगाड़ा और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर है मौजूद रही। रायपुर शहर में कई वार्ड टेंकर मुक्त हो चुके हैं। इसके बावजूद उन वाडऱ्ों में दोबारा टैंकर शुरू करने और कई वार्डों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने को लेकर बीजेपी पार्षद दल आक्रोशित है।
पानी में हो रहा भ्रष्टाचार
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि 45 दिन पहले भाजपा पार्षद दल ने महापौर को ज्ञापन सौंप कर शहर में पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की थी। लेकिन महापौर को कोई फर्क ही नहीं पड़ा है। महापौर और निगम प्रशासन का दावा है शहर में पर्याप्त पानी दिया जा रहा है।
लेकिन 310 एमएलडी की क्षमता वाले फिल्टर प्लांट से 270 एमण्लडी पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि निगम प्रशासन रहती है शहर को 250 रूरुष्ठ पानी की आवश्यकता है। आखिरकार बाकी पानी कहां जा रहा है। इस भ्रष्टाचार के पीछे दोषी महापौर है शहर में हो रही समस्या के पीछे दोषी महापौर है। भारतीय जनता पार्टी का पार्षद दल ढोल ,नगाड़ा और थाली पूजा का प्रदर्शन किया ताकि महापौर अपने कक्ष से बाहर निकले और जनता की समस्याओं का समाधान करें।
450 करोड़ खर्च करने के बाद भी पानी नही
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि महापौर ने रायपुर शहर की जनता को टैंकर मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन शहर के 70 वार्डों में से 42 वार्डों में आज टैंकर चल रहा है । अमृत मिशन योजना के तहत 450 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी आज नलों में पानी के बजाय हवा निकल रही है। टैंकर माफिया के साथ संगठित होकर टैंकर से पानी सप्लाई में कमिशन खोरी करने वाले नगर निगम की परिषद को जगाने हमने प्रदर्शन किया है।
दोनों समय नही मिल रहा पानी
महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद सरिता वर्मा ने बताया कि मेरे वार्ड में कभी पानी की समस्या नहीं होती थी। दोनों समय पर्याप्त पानी मिलता था। लेकिन इस बार अमृत मिशन योजना के तहत 24 घंटे पानी सप्लाई की जो व्यवस्था की जा रही है काम करने वाले लोगों ने किस प्रकार का कनेक्शन किया है जिसकी वजह से दोनों समय हमारे वार्ड में पानी नही मिल रहा है। नलों से पानी सप्लाई की समय को कम किया गया है। हमने महापौर से इसके बारे में कई बार शिकायत की है । इसकी समीक्षा बैठक ली गई है। लेकिन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। समय पर पानी नहीं मिलने के कारण जनता कई समस्या उत्पन्न हो रही है। लोग समय पर अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं । समय पर पानी नही आने के कारण लोगों के घर में नहाने और खाना बनाने में भी देरी हो रही है।