रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल हाथियों का रहवास केंद्र बनते जा रहा है, जिससे हर दिन दूसरे जिले से भी हाथियों का झूंड पहुंच रहा है और अलग-अलग दल में विचरण कर रहे हैं। ऐसे में बीती रात एक दल ने एडूकला के पीडीएस दुकान में धावा बोलते हुए काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित होने लगा है।
उल्लेखनीय है कि जिले के जंगलों में जंगली हाथियों की मौजूदगी लंबे समय से बनी हुई है। जिससे आए दिन जंगल से निकल रिहायशी क्षेत्रों में प्रवेश करने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
साथ ही लगातार जंगली हाथियों की बढ़ती हुई संख्या से आए दिन हाथी और मानव द्वंद भी हो रहा है, जिससे हमेशा किसी न किसी व्यक्ति की मौत भी हो रही है। इसी कड़ी में शनिवार शाम को धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम एडूकला में जंगली हाथियों का एक बड़ा दल कुरकुट नदी किनारे विचरण करते देखा गया है। क्षेत्र में जंगली हाथियों के आमद की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण उसे देखने के लिए भी पहुंचे थे, साथ ही इसका वीडियो वायरल होते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर हाथियों पर नजर बनाई हुई है। बताया जा रहा है कि अभी ये दल रात होते ही आसपास के ग्रमीण क्षेत्रों में भोजन पानी की तलाश में पहुंच रहे हैं। जिससे लगातार ग्रामीणों को सजग रहने की भी हिदायत दी जा रही है, ताकि कोई अनहोनी की घटना सामने न आ सके।
दर्जनभर से अधिक गांव में दहशत
स्थानीय लोगों की मानें तो वर्तमान में हाथियों का एक बड़ा दल एडूकला क्षेत्र के कुरकुट नदी के आसपास में मौजूद है। जिससे आसपास के गांव कुकरीचोली, पुसल्दा, भेंगारी, चारमार, बोजिया, पाणीखेत, बिलासखार के अलावा एक दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि वन विभाग की टीम भी इन हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन रात होते ही ये हाथी गांव की ओर रुख करने लग रहे हैं, जिससे हमेशा दहशत का माहौल बना हुआ है।
कई बोरी चावल कर दिए चट
जानकारी के अनुसार बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के अंतर्गत ग्राम एडूकला में हाथियों के दल ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में दस्तक देते हुए चैनल गेट को तोड़ते हुए करीब 10 बोरी चावल का चट कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करने में जुट गई है। साथ ही मुनादी भी कराई जा रही है कि रात में घरों से बाहर न निकले और खुद को सुरक्षित रखे।
लगातार बढ़ रहा हाथियों की संख्या
ग्रामीणों की मानें तो छाल रेंज के ग्राम एडूकला में बीते 10 दिनों से 50 से अधिक जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं। जिससे शाम होते ही गांव में लोग अपने घरों दुबकने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में हमेशा यह भय सताते रहता है कि कहीं इनका दल मकानों की तोडफ़ोड़ न करें, ऐसे में जब तक इस क्षेत्र से यह जाएंगे नहीं तब तक भय की स्थिति बनी रहेगी।
हाथियों के दल ने पीडीएस दुकान में मचाया उत्पात
एडूकला के कुरकुट नदी किनारे एक दल कर रहा विचरण, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
