धरमजयगढ़। नए शिक्षण सत्र को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। जिसमें शाला प्रवेशोत्सव एवं स्कूलों में न्यौता भोज के आयोजन से लेकर अन्य गतिविधियों के संबंध में विभागीय बैठकों का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में रायगढ़ जिले में हाटी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम स्कूल में बैठक अयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य एस आर सिदार ने उपस्थित शाला विकास एवं प्रबंधन समिति तथा स्टॉफ के साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा करते हुए प्रवेशोत्सव, न्यौता भोज के आयोजन को लेकर विशेष रूप से तैयारी शुरू किए जाने की बात कही। प्राचार्य ने सत्र के शुरुआत से ही सभी विभागीय पंजियों के संधारण, स्कूल की साफ सफाई, भवन के रंग रोगन सहित मिड डे मील व अन्य आवश्यक कार्यों पर भी ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शैक्षणिक स्तर पर गुणात्मक सुधार के लिए बच्चों के साथ साथ स्टॉफ की नियमित उपस्थिति जरूरी है। जिसके लिए हाटी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम विद्यालय प्रबंधन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रिंसिपल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागीय तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।