खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की एक शाम हारे के सहारे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम भजन संध्या का भव्य आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल के युवा श्याम दीवानों के द्वारा आगामी 18 जून मंगलवार संध्या 7:15 बजे से स्थानीय श्री कन्या विवाह भवन खरसिया में श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाकर किया जा रहा है जिसमें देश भर से आमंत्रित प्रसिद्ध श्री श्याम भजन प्रवाहक सौरभ शर्मा कलकत्ता, रवि बेरीवाल कलकत्ता, अधिष्ठा अनुष्का मंदसौर, नितेश शर्मा गोलू कलकत्ता, श्री श्याम भजनों की सरिता प्रवाहित करेंगे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री श्याम मित्र मंडल के युवा भक्त दिन रात तन मन धन से लगे हुए हैं इस भीषण गर्मी में भी गाजे बाजे के साथ खरसिया नगर की प्रत्येक गली मोहल्ले में श्री श्याम महोत्सव के आमंत्रण पत्र घर घर जाकर वितरित किए जा रहे हैं और खरसिया नगर की धर्म प्रेमी जनता से सह परिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सविनय मनुहार किया जा रहा है। हारे के सहारे तीन बाण धारी खाटू नरेश शीश के दानी लखदातार बाबा श्री श्याम जो कलयुग के अवतार हैं जिनके नाम के सिमरन मात्र से ही जन्मों के पाप कट जाते हैं एवं भक्त सभी कष्ट एवं विपत्तियों से मुक्ति पाते हुए सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर प्रभु श्री श्याम के धाम पहुंच जाता है। कार्यक्रम के लिए श्री कन्या विवाह भवन को भव्य और आकर्षक रूप से सजाने के साथ बाबा श्री श्याम का भव्य दरबार लगाया गया है बाबा श्री श्याम की महा आरती के पश्चात ज्योत प्रज्वलित कर भक्तों द्वारा 56 भोग एवं अनेकों सवामणि का प्रसाद लगाया जावेगा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था एवं श्री श्याम रसोई के रूप में विशाल भंडारे का प्रबंध श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा किया गया है।
17 जून को गायत्री मंदिर से भव्य निशान यात्रा शाम 4:30 बजे निकलेगी
एक दिन पूर्व बाबा श्याम की विशाल एवं भव्य निशान यात्रा गाजे बाजे ढोल ताशे धमाल और कर्मा नृत्य के साथ संध्या 4:30 बजे गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए बाबा श्याम के दरबार श्री श्याम मंदिर स्टेशन चौक में पूर्ण होगी। यहां बताते चलने की जो सच्चे मन से बाबा श्याम को निशाना अर्पित करते हैं बाबा श्री श्याम उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करते हैं श्री श्याम मित्र मंडल के युवा भक्तों द्वारा सभी श्याम प्रेमी भक्तों से विनम्र आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में सह परिवार श्री श्याम निशान यात्रा एवं श्री श्याम भजन अमृत कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने।
खरसिया की एक शाम हारे के सहारे बाबा श्याम के नाम
श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन 18 को
