रायगढ़। गुरुवार शाम को चली आधे घंटे की आंधी ने जिलेभर की बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया था। हालांकि शहर में तो देर रात तक लाईट चालू हो गया, लेकिन घरघोड़ा क्षेत्र में अंधड़ के चलते आधा दर्जन से अधिक बिजली खंभा टूट गए तो वहीं दर्जनभर से अधिक पेड़ गिरने से शुक्रवार को शाम 26 घंटा बाद सिर्फ शहरी क्षेत्र का ही बिजली व्यवस्था बहाल हो सका। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध-प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप व भीषण गर्मी से लोग पूरे दिन हलाकान रहे तो वहीं शाम करीब 6.30 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज अंधड़ शुरू हो गया, जो करीब आधे घंटे तक चला। जिसके चलते शहर सहित जिलेभर की बिजली व्यवस्था को चौपट कर दिया था। हालांकि इस दौरान रायगढ़ शहर में देर रात तक मेंटनेंस होने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो गई थी, लेकिन घरघोड़ा क्षेत्र में इस अंधड़ ने जमकर तबाही मचाया, जिससे जहां आधा दर्जन से अधिक बिजली खंभा टूट गए तो वहीं करीब दर्जनभर से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने से काफी मात्रा में बिजली तार भी क्षतिग्रस्त हो गया था, इस दौरान विद्युतकर्मियों द्वारा रात में बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी मशक्कत किया लेकिन 33 केवी के खंभा टूटने के चलते सफलता नहीं मिल सकी। ऐसे में शुक्रवार को सुबह से ही कर्मचारी सुधार कार्य में जुट गए थे, इसके बाद भी देर शाम तक सिर्फ शहरी क्षेत्र का ही बिजली व्यवस्था चालू हो सका। इस संबंध में स्थानीय घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम बैहामुड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि काफी साल बाद इस तरह का अंधड़ आया था, जिसके चलते बैहामुड़ा में ही काफी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि यह आंधी इतना तेज था कि कई घरों का अल्बेस्टर भी उड़ा दिया था, साथ ही खेत में लगे बड़े-बड़े पेड़ भी धराशायी हो गया, जिसके सपंर्क में आने से कहीं बिजली खंभा टूटा तो कहीं तार क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके सुधार के लिए बिजली कर्मचारी शुक्रवार सुबह से ही अलग-अलग टीम बनाकर निकल गए थे, जिससे कोई पेड़ को काटकर अलग कर रहा था तो कोई नया खंभा लगाने में जुटा रहा, इसके बाद भी पूरे दिनभर में भी काम पूरा नहीं हो पाने के कारण बैहामुड़ा सहित आधा दर्जन ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही। साथ ही इस नुकसान का आंकलन करने के लिए रायगढ़ से भी अधिकारियों की टीम बैहामुड़ा में जमे हुए हैं, वहीं अधिकारियों ने बताया कि प्री-मानसुन के तहत आई अंधड़ ने विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा दिया है, जिसके चलते आम उपभोक्ताओं की भी परेशानी बढ़ गई है।
दर्जनों की संख्या में गिरे पेड़
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को आई अंधड से रायगढ़ शहर में तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घरघोड़ा ब्लाक के ग्राम बैहामुड़ा में काफी तबाही मचाई है। जिससे अलग-अलग स्थानों पर दर्जनभर से अधिक पेड़ गिर गए हैं। जिसे कर्मचारियों द्वारा रात से ही उक्त पेड़ों को काटकर हटाने में जुटे हुए हैं। साथ ही विधुत पोल भी लगाया जा रहा है, लेकिन शुक्रवार शाम तक 33 केवी के मात्र दो खंभा ही लग पाया था, जिसके चलते घरघोड़ा के शहर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी।
33 केवी व 11 केवी लाईन हुआ प्रभावित
गौरतलब हो कि अंधड़ के चलते 33 केवी के जहां तीन खंभा टूट गए तो वहीं 11 केवी के पांच खंभा तथा एलटी लाईन का सात खंभा टूटा है। जिसके चलते बिजली व्यवस्था बहाल करने में काफी समस्या हुई है। हालांकि इसके लिए 35 से 40 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो एक-एक कर पेड़ को हटाते हुए नए पोल लगाकर बिजली चालू करने की युगत में लगे हुए हैं।
33 केवी व 11 केवी लाईन हुआ प्रभावित
गौरतलब हो कि अंधड़ के चलते 33 केवी के जहां तीन खंभा टूट गए तो वहीं 11 केवी के पांच खंभा तथा एलटी लाईन का सात खंभा टूटा है। जिसके चलते बिजली व्यवस्था बहाल करने में काफी समस्या हुई है। हालांकि इसके लिए 35 से 40 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो एक-एक कर पेड़ को हटाते हुए नए पोल लगाकर बिजली चालू करने की युगत में लगे हुए हैं।
बाईक पर गिरा करंट प्रवाहित तार, दो की मौत
रायगढ़। शुक्रवार की दोपहर करंट प्रवाहित तार टूटकर गिरने की घटना में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं बिजली विभाग के अधिकरियों की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 2 बजे घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरकसपाली गांव में सडक़ किनारे स्थित बिजली खंबे का तार टूटकर गिरने की घटना में बाईक सवार दो युवक हरि नारायण राठिया पिता गोविंद उम्र 32 साल एवं टेकलाल यादव पिता शौकी लाल यादव उम्र 35 साल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाईक सवार दोनों युवकों में से एक युवक रेंगालबाहरी गांव के पूर्व सरपंच का बेटा बताया जा रहा है। बाईक सवार दोनों युवक आज दोपहर घरघोड़ा से मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 ए जे 5726 में सवार होकर बरकसपाली गांव आ रहे थे इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। विद्युत प्रवाहित करंट तार की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौत होनें की जानकारी से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।