बिलाईगढ़। जपं के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में सीसी रोड निर्माण के लिए राशि आहरण के 10 माह बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, इसकी लिखित शिकायत बिलाईगढ़ एसडीएम एवं सीईओ से कर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
जपं बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासपुर में विधायक मद से स्वीकृत सी सी रोड निर्माण के लिए दो लाख आठ हजार दिनांक 14 अगस्त 23 को सचिव रवि शंकर डडसेना एवं सरपंच के द्वारा आहरण किया गया है। किंतु आज पर्यंत 10 माह बाद भी उक्त सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। सरपंच बिलासपुर के द्वारा दो लाख आठ हजार रुपए 10 माह पूरे से आहरण कर स्वयं की निजी कार्य में राशि लगाया गया या गबन कर दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने बिलाईगढ़ के एसडीएम स्निग्धा तिवारी एवं जपं बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान से लिखित शिकायत कर उचित कार्य वाही की मांग किया गया है।
ब्लॉक स्तर के जिम्मेदार अधिकारी राशि आहरण के 10 माह बाद भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही कार्य एजेंसी पर नहीं करने से उन की मिलीभगत भी परिलक्षित हो रहा है , जबकि जानकारों का कहना है की पंचायत राज अधिनियम के तहत कोई भी कार्य एजेंसी या जनप्रतिनिधि ? दस हजार से अधिक राशि आहरण करने के एक सप्ताह से ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख सकता , किंतु यहां ऐसा नहीं है जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की जानकारी नहीं रही होगी ऐसे कार्य एजेंसी पर कार्रवाई नहीं करना जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत परिलक्षित होता है । पं. के निवर्तमान पंचायत सचिव रविशंकर डडसेना जिनके कार्यकाल में यह कारनामा हुआ से संपर्क करने पर बताया कि – मेरे द्वारा सीसी रोड निर्माण के लिए लगभग ? दो लाख की राशि बैंक से आहरण कर सरपंच को दे दिया गया था किंतु कार्य नहीं कराया गया है। जपं बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक प्रधान से संपर्क करने पर बताया कि- शिकायत प्राप्त हुआ है शो काज नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।
राशि आहरण के 10 माह बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं
