सरसीवां। जिले के ग्राम पं. सेंदुरस जहां 14 वे, 15 वे वित्त के राशि को फर्जी बिल लगाकर गबन करने की शिकायत पर बिलाईगढ़ से जांच दल की टीम द्वारा ग्राम पंचायत सेंदुरस मे पहुँचे। जहाँ ग्रामीणों ने जांच दल को पंचायत मे भ्रमण कराया। ग्रामीणों ने बताया की सरपंच तिजाउ गोंड द्वारा ग्रापं में बिना काम कराए 14 वे व 15 वे वित्त की राशि को फर्जी बिल बाऊचर बनाकर गबन कर लिया है। अभी जो कार्य सरपंच के द्वारा दिखाया जा रहा है वो पूरे तरीके से फर्जी है, सभी गांव वाले मिल कर जो पंचायत मे कार्य कराए है उसे पंचायत द्वारा बिल लगाकर राशि निकाल लिया है।
ग्रामीणों ने आगे कहा कि – अभी आदर्श ग्राम मे आये रुपए का भी जांच कराएंगे तो उसमे भी गबन का मामला निकलेगा। वही जांच करने आये जांच दल ने बताया की अभी जांच प्रक्रिया जारी है फील्ड मे जाकर निरीक्षण कर रहे है कुछ खामिया मिला है व कुछ काम कराया गया है ।वही जांच दल ने आगे कहा की जांच प्रतिवेदन पूर्ण करने के बाद पता चल पायेगा । कि सेदूरस ग्रापं के सरपंचतिजाउ गोंड से पूरे मामले की जान कारी लेने पर सरपंच का कहना है मेरे ऊपर ग्रामीणों द्वारा जो भी गबन का आरोप लगाया जा रहा है वो सरासर गलत है । मै अपने ग्रापं सेदूरस मे सही तरीके से काम करवाया है मैंने कोई गबन नही किया है।वहीं बिलाईगढ जपं से जांच दल आये गजेन्द्र साहू करा रोपण अधिकारी से जांच संबंधी जानकारी लेने पर बताया कि – सेदूरस के कुछ ग्रामीणों ने सरपंच पर गबन करने की शिकायत बिलाई गढ़ जपं में किया था जिसका जांच आज करने हम सब पूरे गांव का अवलोकन किया है और आगे जांच प्रतिवेदन बनाकर जपं में जमा किया जायेगा।