धरमजयगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत सरहदी इलाकों से हाथियों की आमदरफ्त जारी है। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में वन मंडल क्षेत्र के छाल रेंज में 38 हाथियों का बड़ा ग्रुप पहुंचा है। जो वर्तमान समय में लोटान इलाके में विचरण कर रहा है। मौजूदा समय में क्षेत्र अंतर्गत विचरण करने वाले समूहों में 38 हाथियों का यह सबसे बड़ा दल है। हाथियों का यह महादल रायगढ़ के तमनार रेंज की ओर से आया है। लोटान क्षेत्र में मौजूद इस दल के छाल, बोजिया या औरानारा इलाके की ओर जानें की संभावना जताई गई है। 38 हाथियों के बड़े समूह के आने के बाद वन मंडल क्षेत्र में मौजूद हाथियों की कुल संख्या 115 हो गई है। जिसमें पोटिया इलाक़े में 28, पुसाऊडेरा में 11 और लैलूंगा रेंज अंतर्गत आने वाले फुटहामुड़ा इलाके में 24 हाथियों का झुंड घूम रहा है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वन विभाग द्वारा सभी विभागीय उपाय अपनाए जा रहे हैं।