धरमजयगढ़। छ.ग. राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में विकास खण्ड धरमजयगढ़ के समस्त संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक डिगेश पटेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ द्वारा जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभागार में लिया गया। जिसमें शाला खुलने के पूर्व आवश्यक तैयारी के संबध में चर्चा किया गया। इस दौरान एसडीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी शालाओं में 15 जुलाई 2024 तक शाला भवन परिसर की साफ-सफाई भवन पुताई, मध्यान भोजन संचालन हेतु आवश्यक तैयारी पूर्व से कर लेने को कहा। विकास खण्ड के सभी शालाओं में दिनांक 18 जुलाई 2024 को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाने एवं शाला प्रवेश उत्सव के दिन उस शाला ग्राम के किसी गणमान्य नागरिक से समन्वय बना कर न्यौता भोजन का आयोजन करने को कहा गया। प्रत्येक माह शाला में एक दिन न्यौता भोजन अवश्य कराने का निर्देश दिया गया। जिसके परिपालन में विकास खण्ड के सभी शालाओं में शाला लगने के पूर्व शाला परिसर की साफ-सफाई रंगाई पोताई का कार्य किया जा रहा है।