सारंगढ़। पान, पानी, पालागी की नगरी सारंगढ़ में योग्य प्रशासक जल्दी से नहीं आते परंतु अच्छे आ जाते हैं तो उनका तबादला बहुत जल्द हो जाता है। इसी कड़ी में तुर्की तालाब गार्डन को सजाने सवारने का कार्य वासु जैन आईएएस एसडीएम सारंगढ़ एवं क्रेशर संघ के सहयोग से लगभग एक महीने पहले शुरू हुआ था, परंतु कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही श्री वासु जैन का तबादला अपर सचिव के पद पर मंत्रालय रायपुर में हो गया। अब एक धुंधली सी आशा है कि वह अपने द्वारा प्रारंभ किये गए कार्य को मंत्रालय, सचिवालय से ही मार्गदर्शन देकर पूरा करेंगे। या उनके स्थान पर आयें एसडीएम साहू जी इस कार्य को आगे बढ़ायेंगे। क्योंकि सारंगढ़ जिला अवश्य बना परंतु सुविधाओं के अभाव में अभी भी शून्य हैं क्योंकि यहां सुबह – शाम वॉकिंग या सैर करने के लिए कोई अच्छी जगह नहीं है? परंतु यह लग रहा है कि अब तुर्की तालाब गार्डन पुनर्निर्माण होने करने के बाद प्रत्येक सारंगढ़ वासियों को श्री जैन साहब के द्वारा जो सारंगढ़ के नागरिकों हेतु एक उपहार होगा। हम सभी नगर वासियों का भी फर्ज बनता है की कृपया हम उक्त उपहार को संभालकर, संवारकर, सहेज कर रखें, ताकि पूर्व में तुर्की तालाब की जो सुंदरता थी वह बिना देखरेख, रख रखाव के अभाव में खत्म हो गई। श्री वासु जैन सारंगढ़ में अपनी व्यवहार कुशलता, सरल व्यक्तित्व,योग्य शासक होने के कारण नागरिकों के लिए पसंदीदा प्रशासक बने हुए थे। हम उनका हार्दिक अभिनंदन करते हैं।