रायगढ़। तालाब में नहाने गया मेकाहारा के लैब टेक्निशियन की डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम कोतरा निवासी बंशी बघेल पिता रामप्रसाद बघेल (42 वर्ष) विगत कई साल से मेडिकल कालेज अस्पताल में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ था। ऐसे में मंगलवार को सुबह उसने घुमने के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक जब घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन उसकी खोजबीन शुरू किया, इस दौरान पता चला कि गांव के डोभा तालाब में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है, जिससे देखने के लिए परिजन जब वहां पहुंचे तो वह लाश किसी और का नहीं बल्कि बंशी बघेल था, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल के मरच्ूयरी में रखवाया, साथ जी परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।