रायगढ़। एक व्यक्ति विगत तीन दिनों से घर से गायब था, जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी, इस दौरान मंगलवार को सुबह तालाब में लाश मिलने से पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संंबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के आईटीआई कालोनी निवासी दुबे चौहान पिता रघु चौहान (45 वर्ष) रोजी-मजदूरी करते हुए अपने परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में विगत तीन पहले घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा था, जिससे उसके परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। ऐसे में मंगलवार को सुबह आसपास के लोगों ने देखा कि गोबर्धनपुर स्थित तालाब में एक लाश पड़ी है, जिससे इसकी सूचना पुलिस को दिया, साथ ही इसकी जानकारी कुछ ही देर में चोरों तरफ फैल गई, जिससे दुबे चौहान के परिजन भी उक्त तालाब पहुंचे तो उसकी शिनाख्त किया। ऐसे में पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में अब पुलिस का कहना है कि मर्ग जांच के बाद ही वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
लापता युवक की तीन दिन बाद तालाब में मिली लाश
लापता युवक की तीन दिन बाद तालाब में मिली लाश
