रायपुर। नगर निगम रायपुर में मेयर इन काउंसिल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बीच में कांग्रेस पार्षद अनवर हुसैन अपने ही एमआईसी के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन करने बैठ गए। हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड 36 के पार्षद अनवर ने बताया कि आचार संहिता के बाद आज एमआईसी की बैठक रखी गई है, लेकिन मीटिंग में शहर के विकास से जुड़े मुद्दे शामिल ही नहीं हैं।
अनवर ने कहा कि शहर में जल समस्या और सफाई की समस्या को लेकर अधिकारियों को लगातार अवगत कराने के बाद भी कार्य नहीं हो रहा है। रायपुर एमआईसी शहर के विकास से जुड़े मुद्दे पर ध्यान नहीं देती। नगरी निकाय चुनाव को 4 महीने ही बचे हुए हैं। एमआईसी को सोचना चाहिए कि आने वाले दिनों में बारिश से जल भराव की समस्या होगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
महापौर के पास समय नहीं
पार्षद अनवर हुसैन ने कहा कि महापौर और उनकी एमआईसी के पास समय शहर की समस्याओं को सुनने का समय नहीं है। अधिकारियों को कुछ भी काम बताया जाता है, वे काम करना छोड़ टालमटोल करते हैं। रायपुर नगर निगम की बहुत बुरा हालत हो गई है। आज शहर की जनता के साथ ही शहर के जनप्रतिनिधि भी परेशान है।
मेयर इन काउंसिल की बैठक में 12 एजेंडा पर चर्चा की गई, जिसमें रिटायर हो चुके अधिकारियों की संविदा नियुक्ति, कर्मचारी और अधिकारियों के इलाज के खर्च का भुगतान, निराश्रित पेंशन प्रकरण, 80 एवं 50 एमएलडी जल संयंत्र के संचालन शामिल है। इसके साथ ही मोटर वर्कशॉप में ड्राइवर मैकेनिक कंप्यूटर ऑपरेटर की एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति, आनंद नगर,गायत्री नगर कविता नगर, नाला निर्माण से संबंधित एजेंडों पर चर्चा की गई है।
पिछली एमआईसी में इन एजेंडों पर हुई थी चर्चा
पिछली एमआईसी में शहर के विकास से जुड़े 10 एजेंडों पर चर्चा थी। इस बैठक में 15वें वित्त के बची राशि से पैचवर्क करने, रानी दुर्गावती वार्ड में नाला निर्माण कार्य, निराश्रित पेंशन से संबंधित प्रकरण, मल्टी लेवल पार्किंग के थर्ड फ्लोर में स्टार्टअप, को-वर्किंग एंड इनोवेशन सेंटर को स्पेस देने, जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरण और नरैया तालाब में सौंदर्यीकरण के कार्य को लेकर चर्चा की गई थी।