जशपुरनगर। आरक्षक पिता के ड्यूटी में जाने पर बेटा घर में बगैर बताए स्कूटर लेकर निकल गया। इस बीच सडक़ दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। घटना एनएच 43 पर ग्राम रामबंद के पास 6 जून को घटित हुई थी। इसकी रिपोर्ट कोतवाली में 8 जून को दर्ज हुई है। जानकारी के मुताबिक जशपुर पुलिस लाइन निवासी आरक्षक कमलभा सिंह लाइन में पदस्थ हैं। वे 6 जून को ड्यूटी पर गए थे। इसी दौरान उनका बेटा दीपक सिंह स्कूटर लेकर निकल गया। शाम को जब आरक्षक कमलभान घर लौटे तो उनका बेटा वापस नहीं आया था। रात को भी वह वापस नहीं लौटा। अपने स्तर पर कमलभान उसकी खोज कर रहे थे। 7 जून को सुबह कोतवाली से एक आरक्षक ने घर पहुंचकर सूचना दी कि आपके बेटे की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई है। उसकी लाश जिला अस्पताल के मरच्यूरी में है। जाकर पहचान करें। आरक्षक ने अस्पताल पहुंचकर शव की पहचान की। दुर्घटना किस वाहन के टक्कर से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे।
घर में बिना बताए निकला था युवक, हादसे में मौत
By
lochan Gupta