भटगांव। नगर भटगांव क्षेत्र मे अवैध शराब की बिक्री कम होने का नाम नही ले रही थी। जिस पर जिले के पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा को लगा तार शिकायत करने पर भटगांव थाना प्रभारी को हिदायत दिया गया कि – क्षेत्र मे अवैध शराब पर छापामार कार्रवाई करे। जिसे संज्ञान में लेते हुए भटगांव थाना प्रभारी अमृत लाल भार्गव ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शा . वाहन मे अवैध शराब पर कार्यवाही करने के लिए रवाना किया गया। जहां मुखबीर सूचना पर ग्रापं धोबनीडीह का हर्ष साहू घर में अवैध शराब बिक्री करने रखा है। सूचना मिलने पर गवाह को साथ लेकर मौका स्थल पहुंचकर हर्ष साहू को प्रयोजन बताकर तलाशी पंच नामा तैयार कर सूचना मिले स्थान की तलाशी लिया।
विदित हो कि तलाशी के दौरान सूचना मिले स्थान पर आरोपी के घर की बाड़ी में 55 पाव देशी प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल सीलबंद भरी मिली। जिसकी कीमत 4950 रूपये व 7 पाव गोवा स्पेशल शराब प्रत्येक मे 180 एम एल सील बंद भरी हुई कीमत 910 रूपये 2 पाव मेक्डावल नम्बर वन अंग्रेजी शराब प्रत्येक मे 180 एम एल सीलबंद भरी हुई कीमत 440 रूपये, सीम्बा बीयर 4 बाटल प्रत्येक बाटल मे 650 एम एल सीलबंद भरी हुई कीमत 880 रूपये के साथ 19 पाऊच हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब प्रत्येक मे 150 एम एल भरा कीमत 380 रूपये जुमला शराब 16.970 लीटर कीमत 7560 रूपये को जप्ती किया गया। आरोपी हर्ष साहू पिता स्व. दिलीप साहू उम्र 19 वर्ष साकिन धोबनीडीह के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। इस सभी कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक मोहन बजाज, सायबर सेल टीम के एसआई चक्रधर सिंह राठौर के साथ भटगांव थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।