तमनार। विकास खण्ड स्रोत केंद्र तमनार में जिला समग्र शिक्षा द्वारा 92 बालवाड़ी केंद्र के शिक्षक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण 7 जून से 9 जून तक जिला शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देश में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मोनिका गुप्ता,एबीईओ यूके सिदार,बीआरसी जय प्रकाश साहू के मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर पवित्रा गुप्ता,राजाराम कुलदीप द्वारा दिया गया। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स,प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को गीत, कहानी अभिनय तथा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन सीखने के तरीके बतलाया गया। प्रशिक्षण के उद्देश्य तथा भविष्य में नई शिक्षा नीति के तहत किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उ?द्देश्य 3 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक बच्चों को खेल के माध्यम से पठन-पाठन व बिना दबाव के शिक्षा देना तथा बालवाड़ी के बच्चों को दो अक्षरों के शब्द बनाना तथा 1 से 9 तक सीधी गिनती व उल्टी गिनती सीखाना है। अपने दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं को स्वयं समाधान करने की तथा बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए और स्वस्थ मस्तिष्क में कैसे अच्छा विकास होगा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में बालबाड़ी केंद्रों में अध्यनरत बच्चों को स्कूल जाने से पूर्व किस प्रकार से तैयार किया जाए एवं बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार करने के उद्?द्देश्य से दिया गया।