रायगढ। मेडिकल स्टोर में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए हजारों रूपये की नगदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पीडित की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के एक व्यसायी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका ग्राम सांगीतराई डीपापारा वार्ड क्र. 09 में रहता हूँ और सांगीतराई मेन रोड के पास उसका चंद्रा मेडिकल दुकान संचालित है। इस दरम्यान 07 जून की रात करीब 9 बजे वह रोज की तरह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। 08 जून की सुबह तकरीबन सात बजे जब वह दुकान खोलने के बाद जब वह दुकान में प्रवेश किया तब उसे एहसास हुआ कि उसके गल्ले में छेडछाड हुआ था। क्योंकि गल्ला नहीं खुला तथा दुसरे गल्ले पर पेटी का ताला टुटा हुआ था जिसके अंदर रखा 500/रू.-500/रू. का नोट लगभग 80 हजार रूपये जिसे उसके द्वारा दवाई एजेंसी को देने के लिए रखा था वह पैसा पेटी में नहीं था। साथ ही साथ आसपास का सामान बिखरा पडा हुआ था। आसपास लगे सीसीटीव कैमरे में देखने पर पता चला कि दुकान के बाजू कमरा छत रोशनदान से कोई अज्ञात ब्यक्ति रात में दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पीडित ने चोरी के संबंध में यादराम चंद्रा, जगबंधु महंत, भगत चंद्रा, सभी निवासी सांगीतराई को बताकर आसपास पुछताछ कर पता तलाश किया गया इसके बावजूद चोर के संबंध में कुछ जानकारी नही मिल सकी जिसके बाद पीडित ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
बहरहाल पीडित की शिकायत के बाद जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई है।
चंद्रा मेडिकल स्टोर में चोरों का धावा, हजारों रुपए किए पार
जूटमिल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ किया अपराध दर्ज
