रायगढ़। रविवार सुबह एक ही बाइक में तीन युवक सवार होकर घरघोड़ा आ रहे थे, इस दौरान गोसाईडीह के पास बस को ओवरटेक करने के चक्कर बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक युवक अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मधुबन निवासी संजय खडिय़ा पिता श्रीचंद खडिय़ (20 वर्ष) राजेंद्र राम खडिय़ा पिता सामारु खडिय़ा (24 वर्ष) और लेखापाल पैंकरा पिता देव प्रसाद पैंकरा (22 वर्ष) तीनों ग्राम मधुबन के रहने वाले हैं। जिससे तीनों युवक पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 13 एबी 7828 में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को सुबह अपने गांव से घरघोड़ा आने के लिए निकले थे। इस दौरान तीनों बाइक सवार युवक जब गोसाईडीह अंगेकेला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने जा रही एक यात्री बस से ओव्हर टेक करने लगे। वहीं मोड़ मे बाइक की गति तेज होने के कारण बाइक चालक लेखापाल अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बाइक बेकाबू होकर सडक़ से उतर कर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों के शरीर में अत्यधिक चोट लगने की वजह से दो युवकों की घटनास्थल में ही मौत हो गई। साथ ही मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी सूचना लैलूंगा पुलिस को दिया, जिससे कुछ ही देर में डायल 112 व संजीवनी 108 मौके पर पहुंची और जांच किया तो दो युवकों की मौत हो चुकी थी, साथ ही एक युवक जीवित था, जिससे तीनों को तत्काल लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान तीसरे युवक की भी मौत हो गई। ऐसे में एक साथ तीन युवकों की मौत होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि बस को ओवरटेक करने के दौरान मोड़ आने पर बाइक चालक नियंत्रिण खो दिया, जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल दुर्घटना में 3 युवकों की मौत की भनक लगते ही बड़ी संख्या के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। साथ ही पुलिस ने मृतक युवकों की पतासाजी करने में जुट गई, इस दौरान करीब घंटाभर बाद पुलिस को पता चला कि तीनों युवक जशपुर जिला के रहने वाले थे और छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घरघोड़ा जा रहे थे। इस दौरान लैलूंगा थाना क्षेत्र के गोंसाईडीह के पास हादसा हुआ है। साथ ही घटना की सूचना पर परिजनों के आने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर देर शाम तक पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया है।
तीनों युवक एक ही बाइक में सवार होकर घरघोड़ा आ रहे थे, इस दौरान इनकी बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण गोसाईडीह मोड में बस को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गिरने से मौत हुई है।
राजेश जांगड़े, थाना प्रभारी लैलूंगा
आए दिन हो रहा हादसा
स्थानीय लोगों की मानें तो लैलूंगा-घरघोड़ा मुख्य मार्ग होने के कारण दिन-रात छोटी-बड़ी वाहनों की रेलम-पेल लगे रहता है, साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की तफ्तार काफी तेज होती है, जिससे आए दिन भारी वाहनों के चपेट में आने से लोगों की बेसमय मौत हो रही है, लेकिन इसके बाद भी हादसों को रोकने के लिए कोई कारगर पहल नहीं हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
इधर सडक़ हादसे में तीन युवकों की मौत की सूचना मिलते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए चक्काजाम की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन इस दौरान लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश देना शुरू कर दिया, जिससे चक्काजाम होने से पहले ही लोग वापस हो गए। वहीं बताया जा रहा है कि अगर चक्काजाम होता तो लैलूंगा-घरघोड़ा मुख्य मार्ग होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग जाती, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता।