धरमजयगढ़। जिले में हाई टेंशन बिजली टावर से हजारों रुपए के पार्ट्स की चोरी का मामला सामने आया है। छाल थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी गई है।
इस घटना के बारे में शिकायतकर्ता ने बताया कि गोवा तमनार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड ऊर्जा विभाग मे लाईन इंचार्ज के पद पर कार्यरत हूं। हमारे कपंनी द्वारा घरघोडा से भैसमा तक बिजली सप्लाई हेतु 765 के वी डबल सर्किट बिजली टावर लगाकर मेंटनेंस का काम किया जा रहा है। मेरे अधीन में लगभग 180 बिजली टावर आता है। जिसे 03 माह के अंदर मे मेटेनेस व पट्रोलिग करना रहता है। बीते 15 मई को दिन में करीब 11 बजे ग्राम बनहर बिजली टावर नंबर 67, 68, 69, 70 के मेंटेनेंस व पट्रोलिग दौरान देखा कि उक्त बिजली टवर का पार्टस व लोहे का काटातार नही था। आसपास खोजबीन किया नही मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त बिजली टावर के पार्टस व लोहे का काटातार को चोरी कर ले गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 20,000 / रूपये है। घटना दिनांक 01 से 15 मई के मध्य का है। प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि का अपराध पाये जाने से एफआईआर की गई है।
कंपनी ने टावर गिरने की आशंका जताई
इस संबंध में प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि गोवा तमनार ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट लिमिटेड को केंद्र सरकार ऊर्जा विभाग द्वारा धारा 164 विद्युत् अधिनियम के अंतर्गत टेलीग्राफ अथॉरिटी की समस्त शक्तियां प्रदान की गयी हैं। उपरोक्त लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से संपन्न हो चुका है एवं वर्तमान में संचालन एवं संरक्षण का कार्य चल रहा है। जिसकी जिम्मेदारी टेलिजेंस पॉवरकॉम प्राइवेट लिमिटेड को दी गयी है। बीते 15 मई को मेंटेनेंस एवं पेट्रोलिंग कार्य के दौरान टीम द्वारा पाया गया कि टावर नंबर 67, 68, 69, 70 जो कि ग्राम बनहर, तहसील धरमजयगढ़ में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा टावर भाग/पार्ट्स चोरी पाये गये। जिससे टावर को क्षति हुई है एवं निरंतर चोरी होने पर भविष्य में टावर गिरने की स्तिथि में आ सकता है।
गोवा-तमनार ट्रांसमिशन लाइन के टावरों से हजारों रुपए के पार्ट्स की चोरी
बनहर इलाके की घटना, टॉवर गिरने की आशंका जताई गई
