भिलाईनगर। दस जून तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल के संरक्षा विभाग के द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियानचलाया जा रहा है।जिसके तहत संरक्षा अधिकारियों,संरक्षा सलाहकारों एवं सिविल डिफेंस वोलैंटियर के द्वारा दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, , अभनपुर, केंद्री, निपनिया, गुंडरदेही, हथबंद एवं तिल्दा सहित, विभिन्?न समपारफाटकों जैसे केंद्रीगेट, निपनिया, खपरी, सिकोसा, जुनवानी गेट, हथबंद यार्ड एवं तिल्दा यार्ड, तथा निपनियां, तिल्दा एवं हथबंद बाजार तथा रायपुर बिलासपुर मेमु ट्रेन में जाकर लोगों को पंपलेट वितरण करके , स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर लोगों की काउंसलिंग की गई तथा समपार फाटक को सही तरीके से पार करने एवं इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सुपरवाइजर तथा 30 संरक्षा सलाहकार एवं सिविल डिफेंस वालंटियर के द्वारा दी गई एवं 772 पामपलेट वितरण करके कुल लगभग 1580 लोगों की काउंसिलिंग की गई। इस अवसर पर मंडल के दुर्ग एवं भिलाई पावर हाउस में नुक्कड नाटक करके लोगों को जागरूक किया गया तथा विभिन्न स्टेशनों में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया जा रहा है।
रेल मंडल में समपार फाटक जागरूकता अभियान

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
