तमनार। जिले के केलो बनांचल आदिवासी औद्योगिक क्षेत्र तमनार के पूंजीपथरा-गोढ़ी इंदिरानगर तमनार हुंकराडीपा चौक तक सडक़ जीर्णोद्धार हेतु एसडीएम रमेश कुमार मोर व डीएसपी अविनव उपाध्यक्ष एवं भाजपाइयो द्वारा सतत निरीक्षण से इंदिरानगर तमनार-गोढ़ी सडक डामरीकरण कार्य हो रही है वहीं पूंजीपथरा-आमाघाट अपूर्ण कंक्रीट सडक़ को पूर्ण करने सतत प्रयास की जा रही है।
बता दे कि पूंजीपथरा-तमनार खस्ताहाल जर्जर सडक़ की निर्माण 2023 में प्रारम्भ हुई थी लेकिन सडक़ निर्माण में विलंब व उदासीनता के कारण आमजनो व्यवसायी को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिससे प्रभावित ग्रामीणजन, व्यसायियो, जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित होकर कई बार धरना प्रदर्शन, चक्का जाम एवं भाजपाइयों ने 5 अक्टूबर को 15 किमी पदयात्रा हुंकराडीपा तमनार झिंगोल में सुनिति सत्यानन्द राठिया,ओपी चौधरी अन्य हजारों युवा महिला भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन शामिल होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया था।
अनुविभाग घरघोड़ा के एसडीएम रमेश कुमार मोर की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक 23 मार्च को जनपद तमनार में जनप्रतिनिधियों पूर्वमंत्री सत्यानन्द राठिया, विधायक विद्यावती सिदार, डीएसपी अविनव उपाध्यक्ष, शासन प्रशासन पीडब्लूडी, ठेकेदार एवं औद्योगिक प्रबंधन प्रतिनिधियो द्वारा पूंजीपथरा से लेकर हुंकराडीपा तक सडक़ निर्माण तीव्रगति से हो इसके लिए रणनीति बनाई गई। एसडीएम मोर एवं भाजपाइयों द्वारा लगातार सतत निरीक्षण करते रणदीप पेट्रोल पंप शराब भट्टी से इंदिरानगर तमनार गोढ़ी तक डामरीकरण कार्य होने से लोगो को आवागमन में सुविधा हो रही है।प्रभावित ग्रामीणों द्वारा एसडीएम मोर, लोकनिर्माण एसडीओ, डीएसपी सहित छत्तीसगढ़ सरकार भाजपाइयो को आभार व्यक्त करते अपूर्ण सडक़ को बरसात के पहले पूर्ण करने आग्रह किया जा रहा है।
पूंजीपथरा-तमनार कुंजेमुरा जर्जर सडक़ के कारण हमेशा चक्का जाम,आंदोलन से तनाव की स्थिति निर्मित हो रही थी सडक़ जल्दी से जल्दी बने इसके लिए कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देश में मार्च माह में मेरे एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई। जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों पीडब्लूडी, ठेकेदार,उद्योग प्रबंधन,ट्रांस्पोर्टरों के साथ बैठक कर कार्ययोजना बनाकर सतत निरीक्षण से लोकनिर्माण विभाग,ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण सडक़ निर्माण की जा रही है।
रमेश कुमार मोर एसडीएम
पूंजीपथरा-तमनार खस्ताहाल जर्जर सडक़ की जीर्णोद्धार 2023 में प्रारम्भ हुई थी लेकिन सडक़ निर्माण में विलंब व उदासीनता से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिससे प्रभावित ग्रामीणजन, कई बार धरना प्रदर्शन, चक्का जाम एवं भाजपाइयों द्वारा चक्का जाम धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपे थे। लंबित सडक़ समस्या निराकरण में भाजपा सरकार व कलेक्टर, एसडीएम मोर, डीएसपी अभिनव उपाध्याय प्रशासन द्वारा कार्ययोजना बनाकर सतत निरीक्षण से सडक़ जीर्णोद्धार हो रहा है।
जतिन्द्र साव