रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में समाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने अवैध शराब, जुआ-सट्टा की सूचनाओं पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कल रात्रि नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना कोतवाली और साइबर सेल की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर रेलवे स्टेशन एवं ढिमरापुर रोड पर सट्टा पट्टी लिख रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है।
पुलिस टीम ने रात्रि करीब 10:30 बजे ढिमरापुर जिंदल रोड पर आरोपी अजहर मोहम्मद पिता हुसैन मोहम्मद उमर 26 साल निवासी इंदिरा नगर गंगा तालाब के पास रायगढ़ थाना कोतवाली को पकड़ा गया, जिसके पास से नगदी रकम 45,600 तथा एक डॉट पेन और सट्टा पट्टी जप्त किया गया है। सट्टा पट्टी में करीब 52,550 रूपए का उल्लेख है। वहीं गस्त दौरान रात्रि साढ़े 12 बजे रेलवे स्टेशन चौक के पास आरोपी कबीर खान पिता शेख रहीम उम्र 52 साल निवासी चांदमारी भवानी शंकर स्कूल के सामने थाना कोतवाली रायगढ़ को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी कबीर खान से नगदी रकम 1,800 व एक पेन और सट्टा पट्टी जिसमें 4,310 रूपए का हिसाब लिखा है। आरोपियों पर थाना कोतवाली में क्रमश: धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई गौतम ठाकुर, प्रधान आरक्षक श्रीराम साहू, जगन्नाथ साहू तथा साइबर सेल स्टाफ शामिल थे।