रायपुर। छत्तीसगढ़ के 65 श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी के फिरोजाबाद में अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में एक महिला और बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए। इनमें ज्यादातर रायपुर, दुर्ग और बालोद के रहने वाले हैं। घटना पर सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद करने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शनिवार सुबह 3 बजे नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु प्राइवेट बस से वृंदावन से प्रयागराज जा रहे थे।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस यूपी में पलटी, 3 की मौत

By
lochan Gupta
