रायगढ़। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर के व्यस्तम मार्गो का निरीक्षण करते हुए सडक़ तक सामान रखकर व्यवसाय करने वालों को हिदायत दिया है कि दुकान में रखकर सामानों की बिक्री करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से प्रशासन पुलिस व निगम लगातार दुकान के सामने सडक़ तक सामान फैलाकर शो-रूम बनाने वालों को सिर्फ समझाईश ही दे रही है, कार्यवाई के नाम पर यह अमला शून्य है। व्यस्तम मार्गों पर लगातार जाम होने की स्थिति होने पर जब लोग विभिन्न माध्यमों से शिकायतों का अंबार लगाते हैं तो यह अमला अचानक जागता है और टीम बनाकर समझाईश देते हुए कार्रवाई करने की बात तो करता है, परंतु फिर स्थिति जस की तस हो जाती है। जिसके कारण ऐसे दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं और गर्मी व बरसात के दिनों में आम लोगों को इन दुकान संचालकों के कारण जाम की स्थिति से निपटना पड़ता है।
इन मार्गों में ज्यादा समस्या
सबसे बुरा हाल श्याम टाकीज रोड, गुरुद्धारा रोड, हटरी चौक, सिटी कोतवाली रोड, सुभाष चौक, गौरी शंकर मंदिर रोड, न्यू मार्केट मार्ग, पुराना शनि मंदिर से रामनिवास टाकीज चौक मार्ग, स्टेशन चौक, लालटंकी रोड मुख्य रूप से शामिल है।
ये अधिकारी रहे मौजूद
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, उपायुक्त नगर निगम सुतीक्ष्ण यादव, डीएसपी ट्रैफिक रमेश चन्द्रा, नायब तहसीलदार गिरीश निंबलकर, टीआई कोतवाली सुखनंदन पटेल के साथ यातायात, कोतवाली और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के मार्केट एरिया में पैदल मार्च किया गया। अधिकारियों ने व्यापारियों से अपील की गई की सडक़ तक सामान फैलाकर रखने की वजह से सडक़ पर जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है, व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।