रायगढ़। मालधक्का से स्टेशन जाने वाले सडक़ की हालत इस कदर बिगड़ी हुई है कि ट्रेन आने के बाद जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है। जिसके चलते कई बार जल्दबाजी में ट्रेन पकडऩे वालों की कई बार जाम के चलते ट्रेन भी छुट जा रही है, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
उल्लेखनीय है कि शहर की जर्जर सडक़ों में अब एक और सडक़ का नाम जुड़ गया है, जो इस बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बनने वाली है। क्योंकि विगत छह माह से रेलवे विभाग द्वारा स्टेशन क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है, लेकिन इतने दिन बित जाने के बाद भी एक भी काम पूरा नहीं हो सका है, साथ ही एक तरफ अधूरा पड़ा है और दूसरी तरफ खोदाई कर दिया जा रहा है, जिसके चलते स्टेशन आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों अभी तक स्टेशन के सामने का ही काम पूरा नहीं हो पाया है और ऊपर से मालधक्का से स्टेशन जाने वाली सडक़ की नाली बनाने के नाम पर खुदाई कर दिया गया है। साथ यह सडक़ तो पहले से ही गड्ढायुक्त व पतली थी ऊपर से एक तरफ नाली के लिए गड्ढे खोद दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ रेती व गिट्टी डंप कर दिया गया है। जिसके चलते अब इस सडक़ में दोनों तरफ से गाडिय़ां आती है तो जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है। ऐसे में अब यह सडक़ कब तक बनेगी इस संबंध में भी कोई बोलने वाला नहीं है। साथ ही अब चार से पांच दिन बाद जिले में मानसून की एंट्री भी होने वाली है, ऐसे में नाली के लिए सडक़ की खोदाई तो हो गई, लेकिन अब बरसात के चलते फिलहाल बन पाएगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अब बरसात पर इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को परेशान होना पड़ेगा।
इस संबंध में जब स्टेशन आने वाले राहगीरों से बात की गई तो उनका कहना था कि अभी तक स्टेशन के सामने का काम पूरा नहीं हो पाया है, ऊपर से अब नाली बनाने के लिए सडक़ को भी खोद दिया गया है, जिससे पहले स्टेशन के सामने का काम हो गया या नाली बनाने का काम होगा यह समझ से परे है। क्योंकि दोनों तरफ का कार्य अत्यंत जरूरी है, लेकिन समस्या यह है कि अब चार दिन बार बरसात शुरू होने वाला है, जिससे दोनों तरफ का काम रुक सकता है। जिसके चलते अब पूरी बरसात भर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर किसी को जल्दबाजी में ट्रेन पकडऩा हो तो उसकी ट्रेन छुट जाएगी। जिसको ध्यान में रखते हुए उक्त सडक़ की मरम्मत बेहद जरूरी है। मालधक्का से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सडक़ बदहाल होने के कारण इस मार्ग में हादसों का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि दोनों तरफ से कार आने पर जाम की स्थिति बन जा रही है, जिससे विलंब होने के कारण बाइक चालक अगल-बगल से निकलने का प्रयास करते हैं, ऐसे में कई बार रेती व गिट्टी पर चक्का चढऩे से अनियंत्रित होकर गिर जा रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है, लेकिन अगर यही स्थिति रही तो बरसात के दिनों खतरा बढ़ जाएगा।
फुटपाथियों का धंधा हो रहा खराब
गौरतलब हो कि मालधक्का से स्टेशन जाने वाले सडक़ किनारे विगत कई सालों से फुटपाथ लगता है, जहां मौसमी फल के अलावा सब्जियां बेचकर महिलाएं अपनी घर चलाती है, लेकिन इन दिनों सडक़ की खोदाई जो जाने के कारण इनका भी धंधा मार खा रहा है। वहीं महिलाओं का कहना था कि सडक़ पतली होने के कारण वे किनाने में सामान रखकर बेचती थी, लेकिन अब खोदाई होने से उनके लिए जगह ही नहीं बचा है, ऐसे में फिलहाल तो जैसे-तैसे करके थोड़ा-थोड़ सामान रखकर बेच रही है, लेकिन बरसात शुरू होने के बाद इनका धंधा पूरी तरह से खराब हो जाएगा, जिससे घर चलाना भी मुश्किल होगा। ऐसे में अगर इसका काम जल्द पूरा हो जाता तो इनको भी रहात मिलती।
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा स्टेशन से मालधक्का रोड
