रायगढ़। राधेश्याम जी लेंध्रा वाले की माता श्रीमती रामबाई का निधन विगत दिनों राजधानी रायपुर में 2 जून को हो गया था। उनके पोते बजरंग लेंध्रा सुनील लेंध्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दादी की शोक सभा रायगढ़ में अग्रोहा धाम में सोमवार शाम 4 से 6 बजे तक होगी। वही उनका बारहवां एवम पगड़ी रश्म 13 जून गुरुवार को रायपुर स्थित छोकरा नाला अग्रसेन धाम में अपराह्न 4 बजे संपन्न होंगी। राम बाई के पोते बजरंग सुनील लेंध्रा ने कहा जीवन के अंतिम क्षणों तक स्वस्थ रहने वाली उनकी वयोवृद्ध दादी 101 वर्ष की थी उनके चार बेटे राधेश्याम रूपचंद मदन गोपाल दो बेटियां गायत्री बाई अंगुरी बाई 9 पौत्र 8 प्रपौत्र 3 प्रप्रपौत्र सहित पांचवी पीढ़ी में कुल 137 सदस्य है। अगस्त माह के 1923 में जन्मी दादी का गत वर्ष 137 पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में शताब्दी जन्मोत्सव राजधानी मे मनाया गया था। दादी राम बाई को लेंध्रा परिवार जनों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए बजरंग सुनील ने बताया प्रतिदिन गाय की रोटी बनाने वाली हमारी दादी से लेंध्रा परिवार को संस्कारो की बड़ी विरासत मिली है । उनका स्नेह भरा आशीर्वाद परिवार जनों पर बना हुआ था।