रायपुर। सहारनपुर के 2 युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। गुरुवार-शुक्रवार की आधी रात को आरंग थाना क्षेत्र में 3 युवक एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे। एक पुलिस अफसर के मुताबिक रास्ते में 10-12 युवकों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने ट्रक को महानदी पुल पर घेर लिया। इसके बाद ट्रक में सवार तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इनमें से एक युवक की लाश महानदी में मिली, दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद मौत की वजह सामने आ पाएगी। पूरी घटना शुक्रवार रात करीब ढाई बजे की है। कुछ युवकों को सूचना मिली कि एक ट्रक में जानवर भरकर 3 लोग उसकी तस्करी कर रहे हैं। उन्होंने ट्रक का पीछा किया। ट्रक दुर्ग पासिंग का था। उन युवकों ने आरंग थाना इलाके के महानदी पुल के ऊपर ट्रक को ओवरटेक कर घेर लिया। ट्रक में चांद मियां, गुड्डू खान और सद्दाम खान नाम के युवक सवार थे। आरोपी युवकों ने गौ-तस्करी का आरोप लगाते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है, आरोपियों ने चांद मियां और गुड्डू खान को पीटकर उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया। इस मारपीट में सद्दाम खान बुरी तरह घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है, ये सभी सहारनपुर के रहने वाले हैं।
खुद नदी में कूदकर दे दी जान
आरंग पुलिस फिलहाल इस मामले में घायल सद्दाम खान से बात करने की कोशिश कर रही है। एक खबर ये भी है कि बदमाशों की मारपीट से डरकर चांद मियां और गुड्डू खान महानदी में कूद गए। जहां चट्टान से टकराकर उनकी मौत हो गई।
सीसीटीवी खंगालने में लगी पुलिस
इस मामले में रायपुर एडिशनल एसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। घायलों को महासमुंद के जिला अस्पताल भेजा गया इसमें दो लोगों की मौत हुई है। जिसमें एक का आरंग में और दूसरे का महासमुंद अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है। फिलहाल इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। आसपास सडक़ पर मौजूद सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस को मौके पर जो गाड़ी मिली है उसमें मवेशी भरे हुए थे और मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था।
यूपी के 2 युवकों की छग के आरंग में मॉब लिंचिंग
जानवर ले जाने पर 10-12 लडक़ों ने की मारपीट, महानदी में मिली लाश
