जांजगीर-चांपा। जिले के शिवरीनारायण में राम वन गमन परिपथ का काम बीते कई महीनों से ठप पड़ा हुआ है। नगर के नटराज चौक के पास का स्वागत द्वार पर किसी भी प्रकार से कार्य नहीं हो रहा है। वही उस रास्ते से लोगों का आना-जाना काफी मुश्किल से हो पा रहा है क्योंकि, वहां पर स्वागत द्वार के लिए लोहे की राड से चहली बनाया गया है, जो बीते कई महीनों से जस के तस पड़ा हुआ है। लिहाजा, वहां से गुजरने वाले राहगीर अधूरे काम से काफी परेशान हैं। वही मेला ग्राउंड में खुले छत के नीचे पड़ी गुमटियां कबाड़ में तब्दील हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जिन स्थानों से भगवान राम गुजरे हुए थे, उन जगहों को विकसित करने भूपेश सरकार ने राम वन गमन परिपथ योजना शुरू की थी। इस योजना में शिवरीनारायण नगर को भी शामिल किया गया था।
प्रथम चरण में कैफेटेरिया, रामायण इंटरप्रिटेशन सेंटर, सुलभ शौचालय, बावाघाट का सौन्दर्यीकरण व भगवान शिवरीनारायण मंदिर परिसर में दीप ज्योति स्तंम्भ निर्माण, प्रवेश द्वार में फॉल सीलिंग, बड़े मंदिर परिसर में लाल पत्थर लगाने व दीवारों में पेंटिंग सहित पूरे मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का काम किया गया, जिसका लोकार्पण 10 अप्रैल 2022 को राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता व राम वन गमन परिपथ के लोकार्पण अवसर पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने किया था।