रायगढ़। कल थाना पुसौर में महिला द्वारा युवक सुखदेव सिदार (20 साल) के विरुद्ध छेडख़ानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला बताई कि सुखदेव सिदार उसे आते-जाते गंदे कमेंट्स कर छेडख़ानी करता था जिसे नजरअंदाज कर सुखदेव को समझाई थी। इसके बावजूद सुखदेव अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, 28 मई के सुबह कचरा फेंकने जाते समय अकेली देखकर गंदी नियत से सुखदेव हाथ बांह पकडक़र छेडख़ानी किया, शोर मचाने पर वहां से भागा, जिसकी जानकारी घर में सास ससुर, पति को दी। घर में सलाह मशवरा कर कल महिला द्वारा आरोपी सुखदेव सिदार के विरुद्ध कल थाना में छेडख़ानी के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। महिला के आवेदन पर थाना पुसौर में आरोपी सुखदेव सिदार पर धारा 354 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया गया। महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे आरोपी सुखदेव सिदार के घर पर दबिश देकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे रिपोर्ट के 24 घंटे के भीतर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रोहित बंजारे, एएसआई मनमोहन बैरागी, उमाशंकर विश्वाल तथा हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।