खरसिया। इस्कॉन टेंपल संत नगर दिल्ली में गुरुजी ज्ञान ट्रस्ट भारत ह्रष्ष्ह्वद्यह्ल स्ष्द्बद्गठ्ठष्द्ग के तत्वाधान में एक दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन 2 जून को संपन्न हुआ। जिसमें देश के कोने-कोने से ज्योतिष के विद्वानों ने अपने शोध और अनुभव को साझा किया। वहीं राजीव गोयल, श्रीमती पूनम गोयल तथा वैदिक ज्योतिष के परम विद्वान आचार्य एच.एस रावत और ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर के प्रेसिडेंट एच.जी मोहनरूप प्रभुजी के कर कमलों से पंडित कान्हा शास्त्री को ज्योतिष विशारद रत्न से सम्मानित किया गया।
सुबह 9 से शाम 5 तक हुए इस आयोजन में अंचल के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कान्हा शास्त्री ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कान्हा शास्त्री ने कहा कि आजकल ज्योतिष शास्त्र पर युवाओं की काफी रुचि दिखाई पड़ती है। सभी लोग इसका सम्मान करते हैं, मुझे लगता है कि नेता अभिनेता कारोबारी या नौकरीपेशा व्यक्ति सभी किसी न किसी परिस्थिति में इस विद्या का लाभ उठा रहे हैं। हम निचले स्तर पर खड़े व्यक्ति तक यह लाभ पहुंचा दें तो इस विद्या का लाभ और अधिक लोगों को मिल सकेगा। वहीं शास्त्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री ने भारत को विश्वगुरु बनाने का और विकसित भारत का जो सपना देखा है, उसे पूरा करने में ज्योतिषियों को भी योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा भारत में आप कहीं भी हों, सुबह न्यूज पेपर उठाकर देखिए एक बलात्कार की घटना आपको पढऩे को मिल ही जायेगी। यह हमारे भारत में कलंक जैसा है, अगर हम सभी मिलकर इस विषय पर विचार करें और इस पर थोड़ा काम करें तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी और हम अपने आपको ज्योतिषी होने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे। पंडित शास्त्री ने बलात्कार जैसी घटनाओं पर ज्योतिषीय पक्ष को प्रमाणिकता से रखा और विकसित भारत के संकल्प को कैसे सिद्ध किया जा सकता है, इस पर अपनी बात रखी।