रायगढ़। उन्नीस वर्षीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन . बालक एकल का खि़ताब हर्षवर्धन बारीक़ ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से अपने नाम किया। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी स्वस्तिक दर्शन को 21-11,21-10 से हराकर इस मुकाम को हासिल किया वहीं गौरी श्री बेहरा ने फाइनल मैच में अन्या विजयवर्गीय को 21-17, 21-14 से खि़ताब अपने नाम किया।वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया कि आगामी 24 से 28 जून तक सूरजपुर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी भाग लेने वाले है जिसके लिए ये चयन प्रतियोगिता का आयोजन चक्रधर क्लब रायगढ़ में जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा आयोजित किया गया था। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे वहीं संघ के अध्यक्ष अकरम खान ने आशा जताई है की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के खिलाडी बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करेंगे और जिले के लिए मैडल लाएंगे। इसी तरह संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया की उक्त जिला स्तरीय प्रतियोगिता में फाइनल विजेता खिलाडी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीधे मैन ड्रा में खेलने का मौका मिलेगा वहीं अन्य खिलाडी क्वालीफाइंग में भाग ले सकेंगे समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चेयरमैन प्रवीर शाह, अध्यक्ष अकरम खान, सौरभ पण्डा, कन्हैया शर्मा, राकेश पटेल, हितेश वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा खिलाडियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनायें प्रेषित की है।