जशपुर। जशपुर जिले के दो सगे भाईयों ने एनईईटी क्वालीफाई किया है। खनिज निधि न्यास मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के दो विद्याथिर्यो देव कुमार देवांगन ने 98.25 परसेंटाइल के साथ 720 में से 638 अंकों तथा तरुण कुमार देवांगन ने 96.50 परसेंटाइल के साथ 720 में से 600 अंकों से नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है। लुडेग निवासी देव और तरुण के पिता सुरेन्द्र देवांगन पत्थलगांव विकासखण्ड के चिकनीपानी के शासकीय स्कूल में व्याख्याता हैं और मां ममता देवांगन गृहणी हैं। इन दोनों के अलावा क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में जशपुर से नीलम रत्नाकर, मेनका यादव, नेहा खलखो, सुनिधि खलखो और संकल्प कुनकुरी से वृंदा यादव, गोडविन एक्का, आशीस्था एक्का, विभा रानी यादव, प्राची प्रसाद हैं। जिला शिक्षा अधिकारी पी के भटनागर ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी संकल्प शिक्षण संस्थान ने सफलता दुहराई है। संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार संकल्प जशपुर से 6 और संकल्प कुनकुरी से 5 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा क्वालीफाई की है।
इस बार परीक्षा का कट ऑफ सामान्य वर्ग मे 164-720 अंक, अपिव/अजा/अजजा के लिए 129-163 के बीच रहा है। संकल्प में हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों को एग्जाम ओरिएंटेड तैयारी कराई गई थी। पैटर्न बेस्ड हर 15 दिन में पार्शियल और फुल सिलेबस टेस्ट का अभ्यास कराया गया था।
जशपुर कलेक्टर ने दी बधाई
नीट की परीक्षा में जिले के लिए रिकॉर्ड अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थी देव कुमार देवांगन और उनके भाई तरुण को कलेक्टर रवि मित्तल और सीईओ अभिषेक कुमार ने बधाई दी है। वहीं विद्यार्थियों की इस सफलता पर कुनकुरी के प्रिंसिपल युधिष्ठिर राम कैवर्त सहित संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर और कुनकुरी के सभी शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं।
जशपुर में 11 बच्चों का एनईईटी क्वाालीफाई
संकल्प जशपुर से 6 और संकल्प कुनकुरी के 5 बच्चे शामिल, दो सगे भाई बनेंगें डॉक्टर
