रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ रासेयो प्रकोष्ठ के दिशा निर्देशानुसार जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा,रायगढ़ के रासेयो इकाई द्वारा डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल व चेयरमैन शिरीष सारडा के संरक्षण एवं प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक डनसेना के नेतृत्व में 05 जून 2024 विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों एवं स्टॉफ द्वारा कॉलेज परिसर में औषधीय गुणों से युक्त छायादार व फलदार पौधे का रोपण किया गया एवं पूर्व में लगाए गए पौधों का पानी मिट्टी और खाद डालकर संरक्षण किया। वही मिलित रूप से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर रासेयो स्वयं सेवकों एवं कॉलेज स्टॉफ की उपस्थिति रही।