सारंगढ़-बिलाईगढ़। सूरजगढ़ पुल में टोल बेरियल में टोल टैक्स के नाम पर अवैध वसूली जारी है जहा वाहन चालक की जेब में बेधडक़ होकर डाका डाला जा रहा है कुछ अनजाने में लूटा रहे,तो कोई कितना झंझट पाले सोच लूटा रहे,तो कुछ जानते है लेकिन क्या कर सकते है हम तो ठहरे बाहर के लोग,तो कुछ कह रहे की हम तो बस एक ड्राइवर है मालिक जाने उन्हे बता देते है मालिक कहता है कितना टेंशन पाले समय खराब होता है जल्दी ले दे के निकलो। सूरजगढ़ पुल वसूली का गढ़ बन गया क्या ऐसे ही खुलेआम वसूली चलता रहेगा? पीडब्ल्यूडी मौन,भाजपा की सरकार मौन आखिर क्या है माजरा? आपको बता दे विगत दिनों में पीडब्ल्यूडी विभाग रायगढ़ के सूचना पत्र पर प्रश्नचिन्ह क्यों लिखा गया है? आइये जानते है आपको बता दे सारँगढ़ बिलाईगढ़ और रायगढ़ जिले को जोडऩे वाला सूरजगढ़ महानदी पुल काफी सुर्खियां बटोर रही है पुल में बेरियल टोल टैक्स के नाम पर शासन द्वारा निर्धारित राशि से 4 गुना अवैध वसूली किया जा रहा है 25, 26 मई को समाचार पत्र में प्रकाशित करने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग रायगढ़ ने समाचार पत्र के माध्यम से ठेकेदार को चेतावनी य फिर सूचना पत्र जारी किया जिसमें लिखा गया कि अगर नियमों के विरुद्ध काम करते है और आपको निर्देशित किया जाता है कि अवैध वसूली को तत्काल बंद किया जावे एवं शासन के नियमानुसार निर्धारित दर पर ही राशि लिया जावे अन्यथा आपके विरुद्ध अनुशासनत्मक कार्यवाही हेतु उच्च कार्यलय को अनुषंसा की जाएगी एवं आपके द्वारा जमा अमानती राशि को राजसात की जाएगी।
भाजपा की सरकार प्रशासनिक कसावट लाने में विफल तो नहीं?
अभी तक ना जाने कितने लाखो की अवैध वसूली ठेकेदार कर अपनी जेब में भर लिया यहां तो जिस सरकार ने उन्हें ठेका दिया की सूरजगढ़ पुल से पथ कर की राजस्व वसूली करने का जिम्मा सौपा है वही ठेकेदार सरकार की राजस्व का चुना लगा रहा पर्ची कम बिना पर्ची की अवैध तरीके से अधिक राशि ठेकेदार वसूल रहा और सरकार को चुना लगा रहा साथ ही भाजपा सरकार की छवि भी खूब धूमिल हो रहा क्योंकि ओपी चौधरी विधायक रायगढ़ और साथ ही प्रदेश के वित्त मंत्री के क्षेत्र ने अवैध वसूली चल रहा वित्त शाखा जो राजस्व जाने चाहिए आज उसे ठेकेदार अपनी जेब में भर रहा आखिर पीडब्ल्यूडी विभाग मौन साथ ही रायगढ़ विभाग ओपी चौधरी भी मौन चल रहा जनता पूछ रहा सवाल आखिर क्यों? जिस भाजपा सरकार ने जनता को पिछली सरकार को लुटेरा बताया,भ्रष्टाचार बताया,घोटाले बाज बताया जिन्होंने कोयला घोटाला,चावल घोटाला,यूपीएससी घोटाला, गोबर घोटाला, जैसे मुद्दे गिनाए और कहा ऐसे सरकार को हटाना चाहिए आज कौन सी सरकार बैठे है जिसे खुलेआम चल रहा घोटाला नजर तक नहीं आ रहा जनहित को देखते हुए शासन प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर उचित जांच करनी चाहिए जिस भरोसे के साथ सरकार आई है आज उस भरोसा को जनता देखनी को चाहती है।
रद्दी की कागज भाती बन गया पीडब्ल्यूडी का नोटिस
इसे आप नोटिस कहे या सूचना पत्र क्या सूचना पत्र का कोई असर नही या फिर पीडीडब्ल्यू की नोटिस महज एक रद्दी कागज का टुकड़ा है ठेकेदार के लिए 27 तारीख को सूचना पत्र जारी होता है उसके बाद भी अवैध वसूली लगातार जारी है ठेकेदार पर कोई शिकंजा नही लगता दिखाई दे रहा है पत्रकार की टीम जब विभाग के दिए नोटिस के बाद विगत 4 से 5 दिन बाद फिर से 1 जून को खबर बनाने गए तो ठेकेदार द्वारा पिछले दिनों की तरह निर्धारित राशि से 4 गुना अतरिक्त राशि वसूली जा रही है मानो ठेकेदार को पीडब्ल्यूडी ने 100 रूपये की जगह 2 से 3 सौ रूपये लेने का ठेका दे रखा हो आपको बता दे 1 तारीख को आधे दर्जन से अधिक ट्रक चालकों से जानकारी लेने पर पता चला कि कोई रसीद नही दे रहे और 2 सौ से 3 सौ रूपये ले रहे जिनको रसीद चाहिए उन्हे 400 देना होगा और 4 रसीद मिलेगा इससे साफ जाहिर होता है की ठेकेदार विभाग के नोटिस के बाद भी उन्हे कोई फर्क नही पड़ रहा और ना ही नियम से चल रहा।
जहां कोयला घोटाला का गढ़ था अब वसूली का गढ़ बना है?
आपको बता दे विगत कुछ महीने पीछे जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो कोयला घोटाला का पर्दाफाश किया गया था जिसका नाता सीधे रायगढ़ जिला से जुड़ा हुआ है जहा करोड़ों रूपये की कोयला में भी खूब अवैध वसूली जोरो पर चला और उसका शिकंजा ई डी ने कसा आज ना जाने कितने चहरे जेल में है और ना जाने कितने छुपे है लेकिन आपको बता दे की शायद ये रायगढ़ जिला ही वसूली का गढ़ बन चुका जहा पहले कोयला में अवैध वसूली किया गया अब सूरजगढ़ पुल लेकिन बड़ी हैरानी की बात है जिस कोयला घोटाला कांड का पर्दाफाश करने वाली भाजपा की बड़े से बड़े दिग्गज नेताओं ने जमकर घोटालों और वसूली जैसे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी यहां तक की आज जिस जिला की और जिस विधानसभा की बात हो रही है ये उसी विधानसभा रायगढ़ से आज ओपी चौधरी विधायक है और प्रदेश की वित्त मंत्री जिन्होंने बड़ी ही प्रमुखता के साथ आवाज उठाई भ्रष्टाचारियों को जेल तक पहुचाया क्या आज ऐसे ही पथकर के नाम पर अवैध वसूली बाज ठेकेदार को भी जेल का रास्ता दिखाए? यह सबसे बड़ा सवाल उठ रहा क्योंकि कही न कही उन्ही के विधानसभा में अवैध वसूली का काम जोरो पर चल रहा ओपी चौधरी को खबर तक नही या फिर खबर पढक़र भी बेखबर बने बैठे है ?