रायगढ़। शनिवार शाम को हुई अंधड के साथ झमाझम बारिश से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में इस कदर पानी गिरा कि यात्रियों को बैठने के लिए भी जगह नहीं बची थी, जिससे यात्री अपने सामान व खुद को बचाने के लिए काफी परेशान हुए। ऐसे में अब इस साल भी बरसात के दिनों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि अभी तक ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री गर्मी व उमस से परेशान थे तो वहीं अब बारिश शुरू होने के बाद प्लेटफार्म में गिर रहे पानी से परेशान होंगे। क्योंकि विगत एक साल से प्लेटफार्म नंबर एक में लगे शेड का मरम्मत हो रहा है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो सका है। जिसके चलते अगर हल्की भी बारिश होती है तो पूरा पानी प्लेटफार्म में ही गिरता है, जिससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भीषण गर्मी के बीच शनिवार शाम को अचानक मौसम बदलने के बाद तेज अंधड़ के साथ करीब घंटाभर तक जोरदार बारिश हुई, जिससे शाम के समय ट्रेन के इंतजार में करीब सैकड़ों लोग प्लेटफार्म नंबर एक में बैठे हुए थे। इस दौरान बारिश शुरू होने पर एक-दो जगह से हल्की पानी आ रहा था, तो यात्री इधर-उधर होकर बैठ गए, लेकिन जब बारिश तेज हुई तो पूरे शेड से ही पानी गिरने लगा। साथ ही अंधड के चलते प्लेटफार्म का लाईट भी बंद हो गया था, इस बीच बारिश का पानी प्लेटफार्म में गिरने से यात्री इसलिए ज्यादा परेशान हो गए थे कि अंधेरे में अपने सामान को बचाए या खुद को बचाएं, जिसको लेकर यात्री रेलवे विभाग को कोसते नजर आए।
इस संंबंध में सफर करने वाले यात्रियों का कहना था कि रेलवे विभाग द्वारा एक तो समय से यात्री ट्रेनों को नहीं चलाया जा रहा है। साथ ही अभी तक इस भीषण गर्मी में यात्री जैसे-तैसे करके सफर किया है, लेकिन अब बरसात शुरू होने के बाद भीग कर यात्रा करना पड़ेगा, जिसको लेकर काफी नाराजगी देखी गई। साथ ही बारिश के बीच ट्रेन आने से यात्रियों को भीग-भीग कर ट्रेन में चढऩा पड़ा, ऐसे में अगर सयम रहते शेड का मरम्मत हुआ होता तो इतना परेशान नहीं होना पड़ता। गौरतलब हो कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का शेड पिछले साल से ही क्षतिग्रस्त है, जिससे कई बार मेंटेनेंस भी किया गया, लेकिन इसके बाद भी सुधार नहीं हो पाया, जिससे पिछले साल भी परेशानी बनी रही।